Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC ESE 2025 today last day to apply on upsc.gov.in direct apply link here

UPSE ESE 2025: इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा के लिए आज रजिस्ट्रेशन करने का आखिरी दिन, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

  • UPSE ESE 2025 Registration: यूपीएससी इंजिनियरिंग सर्विस परीक्षा (ESE) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया को बंद कर देगी। अगर आप ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो अभी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कीजिए।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 03:24 PM
share Share
Follow Us on

UPSC Engineering Services Examination (ESE) 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) आज 8 अक्टूबर 2024 को यूपीएससी इंजिनियरिंग सर्विस परीक्षा (ESE) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया को बंद कर देगी। अगर आप ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो अभी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कीजिए। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बाद कल 9 अक्टूबर से कैंडिडेट अपनी एप्लीकेशन फॉर्म में एडिट या करेक्शन कर सकते हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, करेक्शन विंडो 15 अक्टूबर 2024 को बंद कर दी जाएगी।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए, उम्मीदवार को ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने से पहले पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, जो आयोग की मुख्य वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से, आयोग कुल 232 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगा।

परीक्षा के परिणामों पर भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या लगभग 232 होने की उम्मीद है, जिसमें बेंचमार्क डिसेबिलिटी वाले व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) के लिए 12 रिक्तियां (लेप्रोसी क्योर, ड्वार्फिज्म, एसिड अटैक पीड़ितों और मस्कुलर डिस्ट्रॉफी सहित लोकोमोटर डिसेबिलिटी के लिए 7 रिक्तियां और हार्ड ऑफ हियरिंग के लिए 5 रिक्तियां शामिल हैं। यूपीएससी द्वारा ऑफिशियल नोटिस में कहा गया है कि रिक्तियों की संख्या में बदलाव किया जा सकता है।

यूपीएससी ईएसई 2025 के लिए कैसे आवदेन करें-

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए एक्टिंग एग्जामिनेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको ESE एग्जामिनेशन 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा।

4. इससे बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

5. अब आपको लॉग इन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।

6. अब आपको एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी।

7. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना होगा।

यूपीएससी ESE 2025 एप्लीकेशन डायरेक्ट लिंक

एप्लीकेशन फीस-

सभी कैंडिडेट को 200 रुपये की एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। महिला, एससी, एसटी और PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें