Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC Combined Geo Scientist Prelims Exam 2025 time table released at upsc.gov.in check timetable here

UPSC Geo-Scientist: यूपीएससी जियो-साइंटिस्ट प्रीलिम्स एग्जाम 2025 का टाइमटेबल रिलीज हो गया है, ऐसे करें चेक

  • UPSC Geo-Scientist Prelims Exam: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने जियो- साइंटिस्ट प्रीलिम्स एग्जाम 2025 का टाईम टेबल जारी कर दिया है। अगर आप भी प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो आप को ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 09:42 PM
share Share

UPSC Combined Geo Scientist Prelims Exam 2025: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने जियो- साइंटिस्ट प्रीलिम्स एग्जाम 2025 का टाईम टेबल जारी कर दिया है। अगर आप भी प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो आप को ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।

यूपीएससी द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आयोग जियो- साइंटिस्ट प्रीलिम्स एग्जाम 2025 का आयोजन रविवार 9 फरवरी 2025 को होगा। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट का समय सुबह 9.30 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक होगा और दूसरी शिफ्ट का आयोजन 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।

यूपीएससी जियो- साइंटिस्ट प्रीलिम्स एग्जाम 2025 का टाईम टेबल कैसे चेक करें-

1. सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर ‘what’s new’ सेक्शन में जाना होगा।

3. इसके बाद आपको ‘जियो- साइंटिस्ट प्रीलिम्स एग्जामिनेशन 2025’ पर क्लिक करना होगा।

4. इसके बाद आपको “Combined Geo-Scientist (Preliminary) Examination 2025 Time Table” पर क्लिक करना होगा।

5. अब आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी।

6. अब आप टाईम टेबल को डाउनलोड कर सकते हैं।

जनरल स्टडीज पेपर (पेपर-) का आयोजन पहली शिफ्ट में किया जाएगा। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को तीन घंटे का समय दिया जाएगा। पेपर-2 स्ट्रीम स्पेशिफिक होगा। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा में प्रत्येक स्ट्रीम के लिए दो ऑब्जेक्टिव टाइप के पेपर होंगे और कुल अंक 400 होगा।

यूपीएससी जियो- साइंटिस्ट प्रीलिम्स एग्जाम 2025 का टाईम टेबल-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें