Hindi Newsकरियर न्यूज़UPP Result : UP Police Constable Result to be declared uppbpb upprpb up police bharti result

UPP Result : uppbpb.gov.in पर जारी होगा यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट, समान अंक आने पर किसका होगा चयन

  • UPP UP Police Constable Result : यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 01:00 PM
share Share

UPP UP Police Constable Result : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लाखों अभ्यर्थियों को बेसब्री से लिखित परीक्षा के परिणाम का इंतजार है। यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिनों पहले निर्देश दिए थे कि यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट अक्टूबर तक जारी किया जाए। ऐसे में अभ्यर्थियों को दिवाली से पहले नतीजे जारी होने की उम्मीद है। यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी। पहले चरण में 23, 24 और 25 अगस्त को करीब 28.91 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। दूसरे चरण में 30 और 31 अगस्त को करीब 19.26 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद थी। परीक्षा पांचों दिन दो-दो शिफ्टों में हुई थी - सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक। राज्य के सभी 67 जिलों के कुल 1174 केंद्रों पर परीक्षा पारदर्शिता के साथ आयोजित हुई थी। इस भर्ती के लिए करीब 48 लाख युवाओं ने आवेदन किया था।

अभ्यर्थियों को रिजल्ट के साथ साथ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर-की का भी इंतजार है। बोर्ड की ओर से परिणाम के साथ या उसके बाद फाइनल आंसर-की जारी करने की भी उम्मीद है।

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों को शारीरिक मापतौल परीक्षण (पीएमटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा। पुरुषों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ और महिलाओं को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ लगानी होगी। फिजिकल टेस्ट में पास अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।

कैसे बनेगी मेरिट

दो या दो से अधिक अभ्यर्तियों के अंक समान आने पर ऐसे अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी जिनके पास एनसीसी बी सर्टिफिकेट या डोएक ओ लेवल या प्रादेशिक सेना में दो साल का अनुभव होगा। अगर इसमें कुछ नहीं है तो फिर मेरिट में उन्हें ऊपर रखा जाएगा जिनकी आयु अधिक होगी।

फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर निकाली जाएगी। इस भर्ती में कोई इंटरव्यू नहीं होगा। कोई वेटिंग लिस्ट तैयार नहीं होगी।

इस भर्ती में 15 लाख महिलाएं हैं। करीब 12000 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें