Hindi Newsकरियर न्यूज़top 10 tips for upsc interview and expert advice for candidate to follow in upsc interview

Top 10 Tips for UPSC Interview: यूपीएससी इंटरव्यू कल से शुरू, टॉप मार्क्स के लिए टिप्स और एक्सपर्ट की सलाह

  • Tips for UPSC Interview: यूपीएससी इंटरव्यू के दौरान ऐसी बहुत सारी बड़ी और छोटी-छोटी चीजें होती हैं, जिनका कैंडिडेट को बहुत ध्यान रखना चाहिए। कैंडिडेट यूपीएससी इंटरव्यू के लिए इन टिप्स को जरूर फॉलो करें।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 6 Jan 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on

UPSC Interview tips: यूपीएससी इंटरव्यू 2024 की शुरुआत कल 7 जनवरी 2025 से हो रही है। अगर आप भी कल यूपीएससी इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो यूपीएससी इंटरव्यू के लिए टॉप 10 टिप्स और आईपीएस अधिकारी शक्ति मोहन अवस्थी द्वारा दी गई सलाह को जरूर जानिए और अपना सिलेक्शन सुनिश्चित कीजिए।

यूपीएससी इंटरव्यू देने के लिए कैंडिडेट के अंदर बहुत सारी ग्रीन फ्लैग क्वॉलिटीज होनी चाहिए, जिनसे वे इंटरव्यू बोर्ड सदस्यों को प्रभावित कर पाएं। यूपीएससी इंटरव्यू के दौरान ऐसी बहुत सारी बड़ी और छोटी-छोटी चीजें होती हैं, जिनका कैंडिडेट को बहुत ध्यान रखना चाहिए। इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट अपने चेहरे पर मुस्कान बनाकर रखें और सही तरीके से बैठें (Body Posture)।

1. पॉजिटिव आचरण (एटिट्यूड)- इंटरव्यू से पहले और इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट को सब कुछ पॉजिटिव ही सोचना चाहिए। किसी भी नकारात्मक ख्याल को अपने आसपास मत आने दीजिए। और इंटरव्यू के दौरान बोर्ड मेंबर्स के प्रश्नों को ध्यान से सुनकर उनका पॉजिटिव उत्तर दीजिए।

2. प्रश्नों को ध्यान से सुनें- इंटरव्यू के दौरान बहुत सारे लोग नर्वस हो जाते हैं और बोर्ड मेंबर्स के प्रश्न को ध्यान से नहीं सुन पाते हैं या समझ पाते हैं। ऐसी स्थिति में आप उनसे दोबारा प्रश्न को पूछने के लिए कहिए और फिर सोच-समझकर अपना उत्तर दीजिए।

3. संवेदनशील- इंटरव्यू के दौरान संवेदनशील रहिए। अगर आप को लगता है कि आप से गलती हो गई है तो तुरंत माफी मांग लीजिए। इसके अलावा संवेदनशील प्रश्नों का उत्तर संवेदनशीलता से दीजिए।

4. हड़बड़ाहट मत कीजिए- किसी सवाल का जवाब देने में हड़बड़ाहट मत कीजिए। सवाल को ध्यान से सुनें और उसके बाद उसका उत्तर दीजिए।

5. आत्म-विश्वास रखें- कैंडिडेट अपने अंदर आत्म-विश्वास बनाए रखें और इंटरव्यू पैनल के सभी प्रश्नों का जवाब आत्म-विश्वास के साथ दें।

6. झूठ नहीं बोले- कैंडिडेट अपने इंटरव्यू में किसी भी प्रश्न का उत्तर में झूठ न बोलें। अगर आप ने कोई चीज या काम नहीं किया है तो आप उन्हें सच बता दें कि आपको उस विषय की कोई जानकारी नहीं है। सच सुनना सभी को अच्छा लगता है।

7. बैकग्राउंड की जानकारी- कैंडिडेट अपने बैकग्राउंड की जानकारी को अच्छे से याद कर लें। जैसे आप ने कहां पढ़ाई की, आपके आसपास की भौगोलिक जानकारी आदि।

8. इंटरव्यू पैनल के बीच में मत बोलें- इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट इस बात का खास ख्याल रखें कि आप इंटरव्यू पैनल के सदस्यों को उनकी बात पूरी बोलने दें, प्रश्न के बीच में ही अपना विचार मत रखिए। पैनल की बात को बीच में मत काटिए।

ये भी पढ़ें:जानिए एनडीए और एन-I 2025 सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और चयन प्रक्रिया, डाउनलोड पीडीएफ
ये भी पढ़ें:UPSC Tips:विकास दिव्यकीर्ति सर की ये टिप्स करें फॉलो,UPSC Mains 2024 करें क्लियर

9. इंटरव्यू मेंबर्स के साथ कॉन्टैक्ट- इंटरव्यू के दौरान इधर-उधर मत देखें। इंटरव्यू पैनल के साथ आंख मिलाकर (Eye Contact) जवाब दें। लेकिन उन्हें घूरे नहीं। उन्हें लगना चाहिए कि आपका ध्यान उन पर है।

10. सरल और आसान जवाब- इंटरव्यू के दौरान किसी भी प्रश्न के उत्तर को घुमा-फिराकर मत दीजिए। सरल और सीधा (To the point) उत्तर दीजिए। उन्हें ऐसा न लगे कि आप समय नष्ट कर रहे हैं।

आईपीएस ऑफिसर शक्ति मोहन अवस्थी की सलाह-

आईपीएस ऑफिसर शक्ति मोहन अवस्थी ने दिल्ली नॉलेज ट्रैक के साथ एक साक्षात्कार में यूपीएससी उम्मीदवारों को मूल्यवान सलाह दी है। उन्होंने मानक प्रश्नों की तैयारी पर जोर दिया लेकिन रटे हुए जवाबों से बचने की सलाह दी। उन्होंने उम्मीदवारों को इंटरव्यू में शांति से और आत्मविश्वास से बोलने की सलाह दी। शक्ति ने इस बात पर भी जोर दिया कि इंटरव्यू किसी के पर्सनैलिटी की परीक्षा है। उन्होंने उम्मीदवारों को एक स्वाभाविक मुस्कान बनाए रखने, आत्मविश्वास के साथ कमरे में प्रवेश करने और संयमित तरीके से बोलने की सलाह दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें