बलखंडी डेरा के ग्रामीणों ने घेरा दतौली उपकेंद्र
Fatehpur News - बलखंडी डेरा के ग्रामीणों ने घेरा दतौली उपकेंद्रबलखंडी डेरा के ग्रामीणों ने घेरा दतौली उपकेंद्रबलखंडी डेरा के ग्रामीणों ने घेरा दतौली उपकेंद्रबलखंडी डे

फतेहपुर/बहुआ। पारा बढ़ने के साथ दिन व रात शहर में अंधाधुंध कटौती हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में महज आठ घंटे आपूर्ति हो रही है। वहीं आठ दिन से टूटे पोल न बदले जाने पर ग्रामीणों ने उपकेंद्र का घेराव किया। दतौली उपकेंद्र के भोदर फीडर से जुड़े बलखंडी डेरा में आठ दिन पूर्व आंधी आने पर तीन पोल टूटे थे। जिससे गांव की आपूर्ति बंद हो गई। सूचना के बाद भी पोल दुरुस्त नहीं कराया गया। लोगों के सामने गर्मी के साथ-साथ पानी की भी समस्या है। नाराज ग्रामीणों ने दतौली उपकेंद्र पहुंचकर घेराव किया, जमकर नारेबाजी भी की। जेई सुभाष गौतम ने जल्द पोल लगवाकर आपूर्ति बहाल कराने का आश्वासन दिया।
जिस पर उनका गुस्सा शांत हुआ। यहां प्रधान गोरे लाल, श्यामलाल, महेश, रमेश, लल्ला सिंह, बबलू, अनुसुइया, रानी, हेमा, मालती, कमला आदि लोग रहे। वहीं शहर में भी कटौती बढ़ती जा रही है। लोड बढ़ने से फाल्ट बढ़े हैं। अनुरक्षण कार्यों के चलते दिन भर आपूर्ति ठप रहती है। दतौली उपकेंद्र के उपभोक्ताओं ने एसडीओ चुरियानी को ज्ञापन देकर दरवेशाबाद से बहुआ तक करीब जर्जर 31 किमी की 33 हजार हाईटेंशन लाइन को बदलवाने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।