Dowry Death Case Registered in Lakhimpur Kheri Five Accused Including Husband पांच लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsDowry Death Case Registered in Lakhimpur Kheri Five Accused Including Husband

पांच लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा

Shahjahnpur News - लखीमपुर खीरी के पसगवां थाने में नरेश चंद्र ने अपनी बेटी निशा के पति और चार अन्य पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। निशा की शादी 2024 में हुई थी, और शादी के बाद से उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 18 May 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
पांच लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा

रोजा, संवाददाता। लखीमपुर खीरी के पसगवां थाने के बड़वानी बड़वारी मांग गांव निवासी नरेश चंद्र ने बेटी के पति समेत पांच लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नरेश का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी निशा की शादी 2024 में रोजा थाने में अजीजपुर गांव निवासी नितिन के साथ की थी। शादी के बाद से ही नितिन व उसके परिजन लकड़ी के ससुर जोगिन्दर, जेठ अनिल, सास व देवर आकाश दहेज को लेकर लड़की को प्रताड़ित व मारपीट करते थे। नौ अप्रैल को निशा ने एक शिशु को जन्म दिया था।

उसके बाद निशा की हालत बिगड़ गयी। हालत बिगड़ने के बाद ससुराल पक्ष ने इलाज में लापरवाही बरती और 13 मई की शाम निशा की मौत हो गई। रोजा पुलिस ने शनिवार को एसपी के आदेश पर निशा के पति सहित पांच लोगों पर दहेज हत्या सहित कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।