Hindi Newsकरियर न्यूज़NDA 1 syllabus 2025 pdf download, know exam pattern and selection process for exam

UPSC NDA 1 2025 syllabus pdf download:जानिए एनडीए और एन-I 2025 सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और चयन प्रक्रिया, डाउनलोड पीडीएफ

  • NDA 1 Syllabus 2025: अगर आप ने भी एनडीए और एनए परीक्षा के लिए आवेदन किया है या फिर आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आपको परीक्षा का सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और चयन प्रक्रिया के बारे में पता होना चाहिए।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 03:44 PM
share Share
Follow Us on

UPSC NDA 1 2025 syllabus pdf download: यूपीएससी हर वर्ष राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी (एनडीए और एनए) परीक्षा का आयोजन दो बार करता है। यूपीएससी एनडीए और एनए-I परीक्षा 2025 की आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आज आवेदन करने का आखिरी दिन है। अगर आप ने भी एनडीए और एनए परीक्षा के लिए आवेदन किया है या फिर आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आपको परीक्षा का सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और चयन प्रक्रिया के बारे में पता होना चाहिए। आइए आपको यूपीएससी एनडीए और एनए परीक्षा के बारे में सब कुछ बताएं, जिससे आप परीक्षा के लिए अच्छे से तैयारी कर सकें। यह परीक्षा 13 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएगी।

एनडीए वैकेंसी डिटेल्स-

1. आर्मी- 208 (10 महिला पद)

2. नेवी- 42 (6 महिला पद)

3. एयर फोर्स- फ्लाइंग- 92 (2 महिला पद)

4. ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल)- 18 (2 महिला पद)

5. ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल)- 10 (2 महिला पद)

नेवल अकैडमी (NA) (10+2 कैडेट एंट्री स्कीम)-

36 (5 महिला पद)

NDA 1 Syllabus 2025: सिलेबस-

एनडीए की लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को दो पेपर देने होते हैं

1. गणित (300 अंक)

2. सामान्य योग्यता परीक्षण (600 अंक)

गणित-

1. बीजगणित(Algebra)

2. आव्यूह और निर्धारक(Matrices and Determinants)

3. त्रिकोणमिति(Trigonometry)

4. दो और तीन आयामों में विश्लेषणात्मक ज्यामिति(Analytical Geometry in two and three Dimensions)

5. अंतर कलन(Differential Calculus)

6. इंटीग्रल कैलकुलस और डिफरेंशियल इक्वेशन(Integral Calculus and Differential Equations)

7. वेक्टर बीजगणित(Vector Algebra)

8. सांख्यिकी और संभाव्यता(Statistics and Probability)

ये भी पढ़ें:एनडीए और सीडीएस 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी, तुरंत करें अप्लाई
ये भी पढ़ें:ITI-डिप्लोमा वालों के लिए सेना में ग्रुप C के 625 पदों पर भर्ती, अभी करेंआवेदन

सामान्य योग्यता परीक्षण (General Ability Test) –

1. इंग्लिश- ग्रामर और उपयोग, शब्दावली, समझ और विस्तारित पाठ में सामंजस्य; अंग्रेजी की समझ और शब्दों का प्रभावी उपयोग।

2. जनरल नॉलेज- सामान्य ज्ञान परीक्षा में अभ्यर्थियों की सामाजिक जागरूकता और उसके पर्यावरण की समझ को परखा जाएगा। इसमें अभ्यर्थियों से फिजिक्स, कैमिस्ट्री, जनरल साइंस, स्वतंत्रता संग्राम, इतिहास, भूगोल, करेंट अफेयर्स विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।

NDA 1 Exam Pattern 2025: एग्जाम पैटर्न-

लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे, जिनके लिए अभ्यर्थियों को 150 मिनट का समय दिया जाएगा। गणित परीक्षा 300 अंकों की होगी और सामान्य योग्यता परीक्षण 600 अंकों का होगा।

एसएसबी इंटरव्य के दो चरण होते हैं, इसका कुल अंक 900 होता है। जो अभ्यर्थी इंटरव्यू का पहला चरण पास करने में सफल होते हैं, उन्हें ही दूसरे चरण में शामिल होने दिया जाता है।

NDA 1 Selection Process 2025: चयन प्रकिया-

सबसे उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा पास करनी होती है। लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू राउंड में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। एसएसबी इंटरव्य के दो चरण होते हैं। जो अभ्यर्थी इंटरव्यू का पहला चरण पास करने में सफल होते हैं, उन्हें ही दूसरे चरण में शामिल होने दिया जाता है।

एसएसबी इंटरव्यू राउंड में चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल चेकअप होता है। आखिरी चयन तीनों राउंड में अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के आधार पर होता है। वायु सेना विंग में एंट्री के लिए, अभ्यर्थियों को कम्प्यूटराइज्ड पायलट सिलेक्शन सिस्टम (CPSS) के लिए अतिरिक्त अर्हता प्राप्त करनी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें