Hindi Newsकरियर न्यूज़Vikas Divyakirti Tips for UPSC preparation UPSC tips for aspirants

Tips For UPSC: विकास दिव्यकीर्ति सर की ये टिप्स करें फॉलो, आसानी से कीजिए UPSC Mains 2024 क्लियर

  • UPSC Tips: विकास दिव्यकीर्ति सर ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के लिए छात्रों को अनेक टिप्स दिए हैं, जिससे छात्र यूपीएससी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं और टिप्स को फॉलो कर यूपीएससी एग्जाम आसानी से क्रैक कर सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 08:06 PM
share Share
Follow Us on

Vikas Divyakirti Tips for UPSC CSE: यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2024 के रिजल्ट कुछ ही समय पहले जारी किया गया है। यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही मेंस परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य हैं। सोशल मीडिया पर यूपीएससी के फेमस टीचर डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति सर ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के लिए छात्रों को अनेक टिप्स दिए हैं, जिससे छात्र यूपीएससी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं और टिप्स को फॉलो कर यूपीएससी एग्जाम आसानी से क्रैक कर सकते हैं।

Tips for UPSC: छात्र लेखन अभ्यास करें

विकास दिव्यकीर्ति सर का मानना है कि परीक्षार्थियों को यूपीएससी मेंस परीक्षा के लिए उत्तर लिखने की ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करनी चाहिए। इससे न केवल उनकी उत्तर लिखने की स्पीड बढ़ेगी, ब्लकि वे परीक्षा में एक बेहतर उत्तर लिखेंगे।

Tips for UPSC: पढ़ाई के लिए टाईम टेबल बनाएं

डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति का मानना है कि अभ्यर्थियों को यूपीएससी परीक्षा के लिए रोज 8 से 10 घंटे पढ़ाई करनी चाहिए। नए अभ्यर्थियों के लिए 6 से 7 घंटे पढ़ाई करना ही पर्याप्त हो सकता है। अगर आप यूपीएससी के सीरियस एस्पिरेंट हैं तो आपको ज्यादा से ज्यादा समय पढ़ाई को देना चाहिए।

Tips for UPSC: पढ़ाई और लेखन में संतुलन बनाएं

डॉ. दिव्यकीर्ति कहते हैं कि उम्मीदवारों के लिए जितना पढ़ना जरूरी है उतना ही लिखना भी जरूरी है। यूपीएससी की तैयारी एनसीईआरटी किताबों से करनी चाहिए।

Tips for UPSC: उत्तर में तथ्यों को लिखें

अभ्यर्थी जब भी उत्तर लिखने का अभ्यास करें तो वे इस बात पर ध्यान दें कि उत्तर में ज्यादा से ज्यादा फैक्ट या तथ्यों को लिखें। अपने उत्तर को स्पष्ट और प्रभावी बनाएं।

Tips for UPSC: ट्रिपल 8 फार्मूले को अपनाएं

विकास दिव्यकीर्ति सर यूपीएससी की तैयारी करने के लिए ट्रिपल 8 फार्मूले को अपनाने की सलाह देते हैं। छात्रों को 8 घंटे सोना चाहिए, 8 घंटे पढ़ना चाहिए और 8 घंटे मौज-मस्ती करनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें