सीटीईटी का रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक, अगर सीटीईटी में नंबर कम हैं तो क्या करें
CTET CTET Result 2024 : सीबीएसई ने सीटीईटी रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है। स्टूडेंट्स जनवरी सत्र की सीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट ( CBSE CTET Result 2024 ) आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर या नीचे दिए
CTET Result 2024 : सीबीएसई ने सीटीईटी रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है। स्टूडेंट्स जनवरी सत्र की सीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट ( CBSE CTET Result 2024 ) आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक कर देख सकेंगे। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) का परिणाम चेक करने के लिए सिर्फ रोल नंबर की जरूरत होगी। आपको सीबीएसई ने 7 जुलाई 2024 को सीटीईटी एग्जाम आयोजित किया था। कहा जा रहा है कि रिजल्ट एक से 5 अगस्त में कभी भी जारी किया जा सकता है, क्योंकि इसकी आंसर की बहुत जल्दी आ गई। आपको बता दें कि इसमें सामान्य वर्ग के लिए पासिंग मार्क्स 90 अंक हैं, अगर आपके 89, 88 हैं तो आप एक दो नंबर बढ़ने की आप उम्मीद कर सकते हों,लेकिन ज्यादा नंबर बढ़ने की आप उम्मीद नहीं कर सकते हैं। आंसर की ऑब्जेक्शन के आधार पर रिव्यू के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी।
CTET Result 2024 - इन स्टेप्स करें चेक
- आधिकारिक वेबसाइट - ctet.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर उपलब्ध सीटीईटी जनवरी रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- फिर सीटीईटी परिणाम डाउनलोड करने के लिए अपना रोल नंबर डालें।
- सीटीईटी का परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।
अगर आपके नंबर अच्छे नंबर नहीं हैं, तो कोई बात नहीं, आप आगे शिक्षक भर्ती की तैयारी में लग जाएं, यूपी में और केवीएस में कहीं भी शिक्षक भर्ती अभी नहीं निकली है। लेकिन आपके नंबर आंसर की के हिसाब से कम हैं तो भी निराश होने की जरूरत नहीं सीटीईटी का अगला नोटिफिकेशन सितंबर तक आ जानें की संभावना है। अगर आप सोच रहे हैं कि पिछली बार जनवरी में एग्जाम हुआथा , तो वो लेट होने के कारण हुआ था, इसलिए तैयारी में कोई कसर न छोड़े, क्योंकि इस बार सितंबर में नोटिफिकेशन और दिसंबर में एग्जाम होने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।