Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC LT Grade: Record verification of selected teachers from waiting list from July 17

UPPSC LT Grade : प्रतीक्षा सूची से चयनित शिक्षकों का अभिलेख सत्यापन 17 जुलाई से

UPPSC LT Grade : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक (स्नातक वेतनक्रम या एलटी ग्रेड) भर्ती 2018 के तहत प्रतीक्षा सूची से चयनित 911 अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन का कार्यक

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजFri, 7 July 2023 10:17 PM
share Share

UPPSC LT Grade : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक (स्नातक वेतनक्रम या एलटी ग्रेड) भर्ती 2018 के तहत प्रतीक्षा सूची से चयनित 911 अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन का कार्यक्रम शुक्रवार को जारी कर दिया। सत्यापन 17 से 24 जुलाई तक आयोग के परीक्षा हाल में सुबह दस से एक और दो से पांच बजे तक होगा। कला महिला वर्ग में चयन क्रमांक 001 से 067 तक व कला पुरुष 001 से 055 तक का सत्यापन 17 जुलाई, कला पुरुष वर्ग में 056 से 129 तक और अंग्रेजी पुरुष वर्ग में 01 से 042 तक का सत्यापन 18 जुलाई को होगा।

अंग्रेजी महिला वर्ग में 001 से 038 तक, जीव विज्ञान महिला 001 से 019 जबकि सामाजिक विज्ञान महिला वर्ग में 001 से 060 तक का सत्यापन 19 जुलाई को होगा। सामाजिक विज्ञान महिला वर्ग में 061 से 087 तक व सामाजिक विज्ञान पुरुष 001 से 098 तक 20 जुलाई जबकि हिन्दी महिला 001 से 144 तक का सत्यापन 21 जुलाई को होगा। हिन्दी महिला वर्ग में 145 से 176 व हिन्दी पुरुष 001 से 112 तक का सत्यापन 22 जुलाई और हिन्दी पुरुष वर्ग में 113 से 184 तक का सत्यापन 24 जुलाई को प्रस्तावित है। आयोग के सचिव अशोक कुमार के अनुसार आवेदन पत्र, प्रमाणीकरण प्रपत्र, देशना पत्रक, अंकतालिका विवरण तथा अन्य अभिलेख आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें