Hindi Newsकरियर न्यूज़SECL Recruitment 2023 : coal india Mining Sirdar Dy Surveyor Vacancy secl cil in sarkari naukri

SECL Recruitment 2023 : कोल इंडिया में 400 से ज्यादा पदों पर निकलीं भर्ती, आवेदन आज से

कोल इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने माइनिंग सर्वेयर, माइनिंग सरदार और अन्य पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे हैं। माइनिंग सरदार की 350 और डिप्टी सर्वेयर की 55 वैकेंसी हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 3 Feb 2023 02:16 PM
share Share
Follow Us on

कोल इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने माइनिंग सर्वेयर, माइनिंग सरदार और अन्य पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे हैं। माइनिंग सरदार की 350 और डिप्टी सर्वेयर की 55 वैकेंसी हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया secl-cil.in पर आज 3 फरवरी से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2023 है। फीस का भुगतान 24 फरवरी 2023 तक किया जा सकता है। भरा हुए आवेदन पत्र की कॉपी डाक से भी भेजनी होगी। यह 7 मार्च तक दिए गए पते पर पहुंच जानी चाहिए।  

शैक्षिक योग्यता
माइनिंग सरदार, टेक्निकल एंड सुपरवाइजरी ग्रेड सी
10वीं पास, एवं माइनिंग सरदारशिप सर्टिफिकेट। फर्स्ट एड एंड गैस टेस्टिंग सर्टिफिकेट ।
या 
10वीं पास, एवं माइनिंग इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा,  ओवरमैन सर्टिफिकेट ऑफ कंपीटेंसी। 

डिप्टी सर्वेयर, टेक्निकल एंड सुपरवाइजरी ग्रेड सी
10वीं पास। सर्वे सर्टिफिकेट ऑफ कंपीटेंसी।

आयु सीमा - 18 से 30 साल। एससी व एसटी को पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

सैलरी
माइनिंग सरदार- 31852.56 रुपये प्रति माह
डिप्टी सर्वेयर-31852.56 रुपये प्रति माह

आवेदन फीस 
जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी - 1180
एससी, एसटी, दिव्यांग के लिए कोई फीस नहीं। 

परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि की जानकारी बाद में दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें