Hindi NewsBihar NewsAraria NewsRoad Accident Claims Life of Ashok Yadak Injures Batasu in Kuraskanta
पीड़ित और घायल के परिजनों को मिले पांच-पांच लाख
कुर्साकांटा में एक सड़क दुर्घटना में बखरी निवासी अशोक यादक की मौत हो गई। वहीं, डहुआबाड़ी निवासी बतासू गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिला पार्षद प्रतिनिधि अजीत झा और अन्य ने मृतक के परिवार और घायलों को 5...
Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 19 May 2025 04:01 AM

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कमलदाहा पंचायत के बखरी निवासी अशोक यादक का सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी जबकि कुर्साकांटा पंचायत डहुआबाड़ी निवासी बतासू बुरी तरह घायल है। जिला पार्षद प्रतिनिधि अजीत झा, पैक्स अध्यक्ष विकास यादव, प्रो. पप्पू यादव ने डीएम से मृतक के परिजनों व घायलों को पांच पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।