SR Group Wins Friendly Match Against Media XI in Lucknow खेल-----एसआर एकादश की जीत, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSR Group Wins Friendly Match Against Media XI in Lucknow

खेल-----एसआर एकादश की जीत

Lucknow News - लखनऊ में एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में रविवार को एसआर एकादश और मीडिया एकादश के बीच एक मैत्री मैच खेला गया। मीडिया एकादश ने 133 रन बनाए, जबकि एसआर एकादश ने तीन गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 19 May 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
खेल-----एसआर एकादश की जीत

लखनऊ, संवाददाता। बीकेटी स्थित एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंन के प्रांगण में रविवार एसआर एकादश और मीडिया एकादश के बीच मैत्री मैच खेला गया। मीडिया एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की और 20 ओवर में चार विकेट खोकर 133 रन बनाये। प्रहलाद सिंह ने 43 गेंदों में 36 और अर्पित यादव ने 33 गेंदों में 41 रन की पारी खेली। एसआर एकादश ने तीन गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया और जीत दर्ज की। टीम की जीत में रौनक खान, आशीष यादव, और पीयूष सिंह चौहान की पारियों ने अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान ने कहा कि मीडिया के साथ खेला गया यह दोस्ताना मैच अत्यंत रोचक और प्रेरणादायक रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।