बाबा श्याम के जागरण में जमकर झूमे भक्त
Rampur News - रामलीला ग्राउंड में श्याम भक्तों ने खाटू श्याम जागरण का आयोजन किया, जिसमें भंडारे और भजनों का कार्यक्रम हुआ। प्रसिद्ध शर्मा सिस्टर्स ने भजनों का गायन किया। भक्तों ने बाबा का भव्य श्रृंगार किया और अखंड...

रामलीला ग्राउंड में देर रात श्याम भक्तों ने खाटू श्याम जागरण का आयोजन किया। इस दौरान बाबा श्याम का विशाल जागरण व भंडारे का आयोजन भी हुआ। खाटू श्याम का भव्य श्रृंगार किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला महामंत्री मोहन लोधी तथा श्याम भक्तों ने श्याम आरती के साथ किया। पहली बार कानपुर से सैदनगर आईं प्रसिद्ध शर्मा सिस्टर्स ने आ जाओ कन्हैया आ जाओ, ओ श्याम तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा है, लगन तुमसे लगा बैठे, नौकर रख ले सांवरे हमको भी एक बार, बाबा थारी मोर छड़ी का झाड़ो, कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में, बंसी बजेगी राधा नाचेगी, चाकर राखले सांवरिया आदि भजनों की सुर गंगा बहाई।
कार्यक्रम में रुद्रपुर से आए मृदुल शर्मा ने अपने सुरों से शमा बांधी। भक्त भी गायकों के साथ-साथ बाबा के भजन गुनगुनाते नजर आए। भोर सुबह तक खाटू श्याम अनुयायी भजनों को सुनने के लिए डटे रहे। श्याम भक्त मंडल द्वारा बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया, और उसके बाद भक्तों ने अखंड ज्योति व बाबा को छप्पन भोग लगाया। इस मौके पर सैदनगर पुलिस कार्यक्रम की व्यवस्था सुचारू रखने के लिए लगातार गश्त करती रही। कार्यक्रम की सफलता के बाद सारे क्षेत्र में दिनभर गायकों की तारीफ होती रही। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमेटी के सभी सदस्यों का क्षेत्रवासियों ने आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।