Swadeshi Jagran Manch Meeting in Nauganwa Sadat Promotes Local Goods Usage स्वदेशी जागरण मंच के विचार तथा उद्देश्यों से क्षेत्रवासियों को अवगत कराया, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsSwadeshi Jagran Manch Meeting in Nauganwa Sadat Promotes Local Goods Usage

स्वदेशी जागरण मंच के विचार तथा उद्देश्यों से क्षेत्रवासियों को अवगत कराया

Amroha News - नौगावां। स्वदेशी जागरण मंच इकाई की बैठक तहसील नौगावां सादात के गांव कैल बकरी में डा. भानु पाल यादव के यहां संपन्न हुई। संगठन के जिला संयोजक डा.मोहित श

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 19 May 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
स्वदेशी जागरण मंच के विचार तथा उद्देश्यों से क्षेत्रवासियों को अवगत कराया

स्वदेशी जागरण मंच इकाई की बैठक तहसील नौगावां सादात के गांव कैल बकरी में डा. भानु पाल यादव के यहां संपन्न हुई। संगठन के जिला संयोजक डा.मोहित शर्मा ने बैठक में स्वदेशी जागरण मंच के विचार तथा उद्देश्यों से सभी ग्राम वासियों तथा क्षेत्रवासियों को अवगत कराया। मंडल बौद्धिक प्रमुख डा. तीर्थराज सिंह ने विचार रखते हुए कहा स्वदेशी वस्तुओं का अधिक से अधिक उपयोग बढ़ाना चाहिए। बाजार जाने पर हमारी सबकी यह कोशिश होनी चाहिए कि अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं का ही उपयोग हम करें। स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक डा. मोहित शर्मा ने तहसील नौगावां सादात की इकाई का गठन किया।

डा.भानू पाल यादव को तहसील संयोजक का दायित्व सौंपा। साथ ही बसेड़ा तगा निवासी अंकित त्यागी को सह जिला संघर्ष वाहिनी प्रमुख, वेद प्रकाश चौहान को जिला प्रचार प्रमुख तथा योगेश चौहान को तहसील संघर्ष वाहिनी प्रमुख का दायित्व सौंपा गया। बैठक की अध्यक्षता प्रांत संघर्ष वाहिनी प्रमुख सुधांशु विश्नोई ने की, संचालन नितीश कुमार ने किया। इस दौरान पूर्व जिला संयोजक रोहित चिकारा, अवधेश , धर्मवीर, नितेश शर्मा, सुभाष सैनी, राजपाल सिंह, मनीष शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।