स्वदेशी जागरण मंच के विचार तथा उद्देश्यों से क्षेत्रवासियों को अवगत कराया
Amroha News - नौगावां। स्वदेशी जागरण मंच इकाई की बैठक तहसील नौगावां सादात के गांव कैल बकरी में डा. भानु पाल यादव के यहां संपन्न हुई। संगठन के जिला संयोजक डा.मोहित श

स्वदेशी जागरण मंच इकाई की बैठक तहसील नौगावां सादात के गांव कैल बकरी में डा. भानु पाल यादव के यहां संपन्न हुई। संगठन के जिला संयोजक डा.मोहित शर्मा ने बैठक में स्वदेशी जागरण मंच के विचार तथा उद्देश्यों से सभी ग्राम वासियों तथा क्षेत्रवासियों को अवगत कराया। मंडल बौद्धिक प्रमुख डा. तीर्थराज सिंह ने विचार रखते हुए कहा स्वदेशी वस्तुओं का अधिक से अधिक उपयोग बढ़ाना चाहिए। बाजार जाने पर हमारी सबकी यह कोशिश होनी चाहिए कि अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं का ही उपयोग हम करें। स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक डा. मोहित शर्मा ने तहसील नौगावां सादात की इकाई का गठन किया।
डा.भानू पाल यादव को तहसील संयोजक का दायित्व सौंपा। साथ ही बसेड़ा तगा निवासी अंकित त्यागी को सह जिला संघर्ष वाहिनी प्रमुख, वेद प्रकाश चौहान को जिला प्रचार प्रमुख तथा योगेश चौहान को तहसील संघर्ष वाहिनी प्रमुख का दायित्व सौंपा गया। बैठक की अध्यक्षता प्रांत संघर्ष वाहिनी प्रमुख सुधांशु विश्नोई ने की, संचालन नितीश कुमार ने किया। इस दौरान पूर्व जिला संयोजक रोहित चिकारा, अवधेश , धर्मवीर, नितेश शर्मा, सुभाष सैनी, राजपाल सिंह, मनीष शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।