Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB: Provisional List of candidates lacking documents released in Rajasthan Teacher Recruitment Level-1

RSMSSB : राजस्थान शिक्षक भर्ती लेवल-1 में दस्तावेजों की कमी वाले अभ्यर्थियों की सूची जारी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान शिक्षक भर्ती लेवल-1 परीक्षा में सफल और दस्तावेजों की कमी वाले अभ्यर्थियों की सूची जारी की है। कर्मचारी चयन बोर्ड ने 1 सितंबर 2023 को जारी नोटिस में कहा है कि प

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 2 Sep 2023 09:44 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान शिक्षक भर्ती लेवल-1 परीक्षा में सफल और दस्तावेजों की कमी वाले अभ्यर्थियों की सूची जारी की है। कर्मचारी चयन बोर्ड ने 1 सितंबर 2023 को जारी नोटिस में कहा है कि  प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/विशेष शिक्षा) लेवल प्रथम सीधी भर्ती 2022 के तहत जरूरी दस्तावेजों की कमी के कारण निम्नलिखित अभ्यर्थियों का चयन प्रोविजनल रखा गया है। ऐसे अभ्यर्थियों के रोल नंबर व नाम के सामने उस दस्तावेज का नाम भी लिखा गया है जिसकी कमी के कारण उनका चयन प्रॉविजनल रखा गया है।

RSMSSB Teacher Level-1 Candidates Provisional List

राजस्थान प्राइमरी टीचर भर्ती में प्रॉविजनल अभ्यर्थियों की संख्या करीब 1500 है। यानी ऐसे 1500 अभ्यर्थी लेवल-1 नियुक्ति के लिए सफल हो चुके हैं के लेकिन जरूरी दस्तावेजों के चलते उनका नाम फाइनल लिस्ट में नहीं था।

आपको बता दें कि आरएसएमएसएसबी की ओर से राजस्थान प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 31 अगस्त 2023 को जारी किया गया था। राजस्थान रीट लेवल-1 के जरिए कुल 21000 पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति होनी है। राजस्थान रीट लेवल-1 में 2 लाख 12 हजार 342 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। 1 लाख 96 हजार 696 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। लेवल-1 में कुल उपस्थिति 92.63 फीसदी रही। जबकि लेवल-2 में 7 लाख 53 हजार 23 अभ्यर्थियों में से 7 लाख 5 हजार 629 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लेवल-2 की अटेंडेंस 93.70 फीसदी रही। इस साल फाइनल रिजल्ट की कटऑफ में 9 नंबर तक की बढ़ोतरी हुई है। 


लेवल-1 और लेवल-2 के इन पदों पर होगी नियुक्ति:
प्राइमरी स्कूल टीचर (लेवल-1) - 21,000 पद
टीचर लेवल - 2 (हिंदी) - 3176 पद
टीचर लेवल - 2 (पंजाबी) - 272 पद
टीचर लेवल - 2 (संस्कृत) - 1808 पद
टीचर लेवल - 2 (उर्दू) - 806 पद
टीचर लेवल - 2 (सोशल स्टडीज) - 4172 पद
टीचर लेवल - 2 (सिंधी) - 9 पद
टीचर लेवल - 2 (अंग्रेजी) - 8782 पद
टीचर लेवल - 2 (साइंस/मैथ्स) - 7435 पद

कुल पद- 48000

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें