Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB Group D Bharti : rrc level 1 railway groupd waiting do and increase vacancy demand

RRB Group D : रेलवे ग्रुप डी भर्ती की वेटिंग लिस्ट जारी करने को लेकर आंदोलन, यह तर्क दे रहे अभ्यर्थी

RRB Group D : रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2019 की वेटिंग लिस्ट जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त आंदोलन छेड़ दिया है। हैश टैग #railway_groupd_waiting_do से ट्वीट किए जा रहे हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 26 Feb 2023 07:24 AM
share Share

RRB Group D : रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2019 की वेटिंग लिस्ट जारी करने और वैकेंसी की संख्या 1.03 लाख से बढ़ाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त आंदोलन छेड़ दिया है। हैश टैग #railway_groupd_waiting_do के साथ साढ़े तीन लाख से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं। अभ्यर्थी अपने ट्वीट में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, पीएमओ, रेल मंत्रालय को टैग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने डीवी रिजल्ट व कटऑफ, आरक्षण क्राइटेरिया पर रेलवे से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही 1:1.5 के अनुपात में वेटिंग लिस्ट जारी करने की मांग की है। इसके अलवा अभ्यर्थियों का कहना है कि यह भर्ती 2019 में निकली थी। तब से अब तक रेलवे में जो नए पद आए हैं, उन्हें भी इस भर्ती में शामिल किया जाए और पदों की संख्या को बढ़ाया जाए। 

ट्विटर पर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने अपने पोस्ट में लिखा कि रिजर्व कैटेगरी (ओबीसी, एससी, एसटी, EWS) पर सिर्फ उस कैटेगरी के नॉर्मल कैंडिडेट्स का ही अधिकारी है। रेलवे CCAA कैंडिडेट्स को 20 फीसदी आरक्षण देने के चक्कर में आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, EWS) वालों के रिजर्वेशन पर तलवार चला रहा है। रिजर्व कैटेगरी में ही सीसीएए वालों को रिजर्वेंशन दने से नॉर्मल कैंडिडेट्स की कटऑफ हाई चली गई है। रेलवे के पास वैकेंसी को कम या ज्यादा करने का अधिकारी नहीं है तो क्या चार साल में कोई वैकेंसी नहीं बढ़ी है। रेलवे वैकेंसी को बढ़ाकर सीसीएए कैंडिडेट को वहां समायोजित करे और नॉर्मल कैंडिडेट्स के हित में भी सोचे।

एक अभ्यर्थी ने कहा, 'रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2019 लेवल-1 परीक्षा परिणाम में ओबीसी, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस वर्गों के लिए सुरक्षित आरक्षित पदों पर 50 फीसदी तक रेलवे अप्रेंटिस (सीसीएए) का चयन असंवैधानिक है। ये आरक्षण के नियम के खिलाफ है। अगर आरआरसी को 50 फीसदी सीटें सीसीएए वालों को देनी ही थी तो नॉर्मल कैंडिडेट को पीईटी में तीन गुना किस आधार पर बुलाया, तब तो आरआरसी को 50 प्रतिशत का ही तीन गुना बुलाना चाहिए था। '

गौरतलब है कि रेलवे ग्रुप डी भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम 22 दिसंबर को जारी किया गया था। सीबीटी परीक्षा पांच चरणों में 17 अगस्त 2022 से 11 अक्टूबर 2022 तक आयोजित की गई थी। जनवरी माह में फिजिकल टेस्ट आयोजित किए गए। रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के जरिए ग्रुप डी के 1.03 लाख पदों पर भर्ती होगी। ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ 15 लाख लोगों ने आवेदन किया था । 

आपको बता दें कि रेलवे प्रतिष्ठानों में ट्रेनिंग लेने वाले अप्रेंटाइस अभ्यर्थियों (सीसीएए) को ग्रुप डी (लेवल-1) भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा ( पीईटी ) से छूट दी गई थी। रेलवे ग्रुप डी (लेवल-1) की अप्रेंटाइस एक्ट 2016 के तहत भारतीय रेलवे ने ग्रुप डी की 1,03,769 भर्तियों में से 20 फीसदी (20,734 पद) अप्रेंटाइस युवाओं के लिए आरक्षित रखे थे।  आरआरबी ने लिखित परीक्षा रिजल्ट की लिस्ट में इन अभ्यर्थियों का रोल नंबर भी जारी नहीं किया था। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के रिजल्ट के साथ ही इन अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी होना निर्धारित किया गया था। 

 

रेलवे अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के तहत समय समय पर युवाओं को ट्रेनिंग कराता है ताकि वह काम करने की स्किल सीख सकें। ट्रेनिंग प्राप्त इन्हीं युवाओं को अप्रेंटाइस कहा जाता है। 2018 की रेलवे भर्ती में ग्रुप डी पदों पर 1288 अप्रेंटाइस को नौकरियों पर रखा गया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें