REET Mains Result: RSMSSB राजस्थान शिक्षक भर्ती लेवल-2 का रिजल्ट जारी, OBC की कटऑफ EWS से कहीं ज्यादा
REET Mains Result 2023, Cut Off: राजस्थान रीट मुख्य परीक्षा लेवल-2 के एसएसटी का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। ओबीसी वर्ग की कटऑफ EWS से कहीं अधिक रही है। जनरल कैटेगरी से बस थोड़ी कम है।
REET Mains Result 2023, Cut Off: राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा (रीट मुख्य परीक्षा) के लेवल-2 का रिजल्ट जारी करने की शुरुआत हो गई है। सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एसएसटी विषय का रिजल्ट घोषित किया है। आरएसएमएसएसबी ने एसएसटी विषय के 4712 पदों के लिए दोगुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rrsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। रीट मेन्स लेवल 2 परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड के लिए उपस्थित होना होगा। 4000 भर्ती नॉन टीएसपी क्षेत्र जबकि 712 भर्ती टीएसपी क्षेत्र के लिए की जाएगी।
आपको बता दें कि रीट मुख्य परीक्षा 25, 26, 27, 28 और 1 मार्च को आयोजित की गई थी। लेवल-2 के शेष 7 विषयों का रिजल्ट 15 जून तक आने के पूरे आसार हैं। पोस्टिंग अगस्त तक मिलेगी।
कैटेगरी कटऑफ
सामान्य 206.8590
ओबीसी 201.2740
ईडब्ल्यूएस 189.9298
एमबीसी 190.9377
एससी 182.0520
एसटी 170.5771
इसे पहले 26 मई को रीट लेवल-1 का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। इसमें 21 हजार पदों के लिए कुल 41,546 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था।
रीट मुख्य परीक्षा के जरिए भरे जाने हैं 48000 पद, देखें वैकेंसी का ब्योरा
प्राइमरी स्कूल टीचर (लेवल-1) - 21,000 पद
टीचर लेवल - 2 (हिंदी) - 3176 पद
टीचर लेवल - 2 (पंजाबी) - 272 पद
टीचर लेवल - 2 (संस्कृत) - 1808 पद
टीचर लेवल - 2 (उर्दू) - 806 पद
टीचर लेवल - 2 (सोशल स्टडीज) - 4712 पद
टीचर लेवल - 2 (सिंधी) - 9 पद
टीचर लेवल - 2 (अंग्रेजी) - 8782 पद
टीचर लेवल - 2 (साइंस/मैथ्स) - 7435 पद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।