Hindi Newsकरियर न्यूज़REET Mains Answer Key date : check Rajasthan 3rd grade teacher exam answer key download

REET Mains Answer Key 2023 Download : RSMSSB ने जारी की राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती की आंसर-की

REET Mains Answer Key: राजस्थान 48000 थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर-की (Rajasthan 3rd Grade Teacher Exam Answer Key) कभी भी जारी हो सकती है। परीक्षार्थी rsmssb.rajasthan.gov.in पर देख सकेंगे

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 18 March 2023 12:34 PM
share Share
Follow Us on

REET Mains Answer Key : राजस्थान 48000 थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर-की (  Rajasthan 3rd Grade Teacher Exam Answer Key ) जारी कर दी गई है। परीक्षार्थी रीट मेन्स आंसर-की rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा है 15 अप्रैल से पहले अध्यापक भर्ती का परिणाम जारी होने के पूरे आसार है। रीट मुख्य परीक्षा लेवल-1 और लेवल-2 में कुल 93.47 फीसदी अभ्यर्थी बैठे थे। आवेदन करने वाले कुल 965365 अभ्यर्थियों में से 902325 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। अब इन 9 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों को आंसर-की और रिजल्ट का इंतजार है। थर्ड ग्रेड शिक्षकों के कुल रिक्त पद 48000 में से 41982 पद नॉन टीएसपी और 6018 टीएसपी के हैं। 4500 पद विशेष शिक्षा के हैं।

आंसर की डायरेक्ट लिंक

20 मार्च से 22 मार्च के बीच जताएं आपत्ति

अगर किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो वह 20 मार्च से 22 मार्च तक ऑनलाइन मोड से अपना ऑब्जेक्शन दर्ज करवा सकता है। आपत्ति के लिए प्रति प्रश्न 100 रुपये  के हिसाब से फीस का भुगतान करना होगा। चयन बोर्ड ने कहा है कि बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए गए मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या और उत्तर के विकल्पों के क्रम के आधार पर ही अपनी आपत्तियां दर्ज करें। 

परीक्षार्थियों को वेबसाइट पर उपलब्ध ऑब्जेक्शन लिंक पर जाकर अपनी SSO आईडी के जरिए देय शुल्क ईमित्र पेमेन्ट गेट-वे या ई मित्र कियोस्क पर जितने प्रश्नों पर आपत्तियां करनी है, उसके अनुसार प्रति प्रश्न 100 रुपये की दर से देय शुल्क का भुगतान करें। आपत्तियों के लिए पोर्टल पर स्टैंडर्ड, ऑथेंटिक पुस्तकों के प्रमाण ही ऑनलाइन अटैच करें। ऐसे प्रमाण के प्रत्येक पेज पर अपना रोल नंबर और संबंधित प्रश्न की क्रम संख्या लिखकर ही अपलोड करें। संर्दभ में पुस्तक का नाम, लेखक का नाम, प्रकाशक का नाम, संस्करण वर्ष और पेज संख्या भी लिखा जाना जरूरी है। जरूरी प्रमाण अटैच नहीं करने पर आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।

रीट परीक्षा की तैयारी कराने वाले कोचिंग विशेषज्ञों का मानना है कि रीट लेवल-1 में नेगेटिव मार्किंग के चलते कुछ अभ्यर्थियों का रिजल्ट गड़बड़ा सकता है। सामान्य वर्ग में 194 से ऊपर अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों का सेलेक्शन होने की उम्मीद है। लेवल-1 में भारी संख्या में राजस्थान के जीके के प्रश्न पूछे जाने के चलते राज्य के अभ्यर्थियों को फायदा होगाा। 

किस विषय में कितने फीसदी अभ्यर्थी रहे उपस्थित
लेवल-1 में 212342 अभ्यर्थियों में से 196696 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। उपस्थिति 92.63 फीसदी रही। जबकि लेवल-2 में 753023 अभ्यर्थियों में से 705629 अभ्यर्थी शामिल हुए। लेवल-2 की अटेंडेंस 93.70 फीसदी रही। 

लेवल-1- 92.63 फीसदी 
लेवल-2, साइंस मैथ्स - 94.82
लेवल-2, सोशल स्टडीज - 91.31
लेवल-2, हिंदी- 95.88
लेवल-2, संस्कृत - 91.24
लेवल-2, इंग्लिश - 96.80
लेवल-2, उर्दू - 97.61 फीसदी
लेवल-2, पंजाबी - 93.14
लेवल-2, सिंधी - 63.10

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें