Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 5th 10th Result 2023: Rajasthan Board 5th Result Rajasthan Board 10th result not today rajresults rajshaladarpan

RBSE 5th 10th Result 2023 date: आज नहीं आएगा राजस्थान बोर्ड 5वीं 10वीं का रिजल्ट, अफवाहों पर न करें यकीन

RBSE 5th 10th Result 2023: राजस्थान बोर्ड 5वीं और 10वीं का रिजल्ट आज नहीं जारी होगा। कुछ शरारती तत्वों द्वारा शिक्षा मंत्री की फेक आईडी से सोशल मीडिया पर परिणाम की फर्जी सूचनाएं दी गईं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 27 May 2023 04:08 PM
share Share

RBSE 5th Result 2023, RBSE 10th Result 2023: राजस्थान बोर्ड 5वीं और 10वीं का रिजल्ट आज नहीं जारी होगा। शनिवार को कुछ शरारती तत्वों द्वारा ट्विटर पर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला की फेक आईडी के माध्यम से सोशल मीडिया पर परिणाम ( Rajasthan Board 5th Result 2023, Rajasthan Board 10th Result 2023) की घोषणा की फर्जी सूचनाएं प्रसारित कर दी गईं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि 10वीं परीक्षा का परिणाम जून माह के प्रथम सप्ताह में जारी किया जाएगा। अजमेर में बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने स्पष्ट किया कि बोर्ड परिणाम को निकलने के लिये तत्परता से कार्य कर रहा है और सब कुछ ठीक रहा तो जून के पहले हफ्ते में ही परिणाम जारी कर दिये जायेंगे। उन्होंने परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों से कहा कि वे बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट को ही सही सूचना के लिये देखते रहे।

शिक्षा मंत्री ने भी 12वीं आर्ट्स रिजल्ट की घोषणा के समय यह बात कही थी। वहीं 5वीं रिजल्ट की तिथि को लेकर सूचना जल्द ही शिक्षा विभाग की ओर से दी जाएगी। परीक्षार्थियों को इस तरह की झूठी व फर्जी अफवाहों से भ्रमित होने की जरूरत नहीं है।

ट्विटर पर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला की फेक आईडी ( Dr. Bullaki Das Kalla @DrBDKallaaINC ) पर घोषणा करते हुए कहा गया 'कक्षा 10वीं के 11.50 लाख परीक्षारतीयों का परीक्षा परिणाम आज दोपहर 1:30 बजे डिजिटल माध्यम से घोषित किया जायेगा। समस्त छात्र छात्राओं को मेरी तरफ से शुभकामनाएं व आशीर्वाद। इसके बाद एक और ट्वीट में कहा गया कि कक्षा 5वीं के 14.68 लाख परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम आज शाम 6:15 बजे डिजिटल माध्यम से घोषित किया जायेगा। समस्त छात्र छात्राओं को मेरी तरफ से शुभकामनाएं व आशीर्वाद।' जबकि शिक्षा मंत्री ट्विटर पर Dr. Bulaki Das Kalla @DrBDKallaINC के नाम से मौजूद हैं। दोनों आईडी की स्पेलिंग में साफ अंतर देखा जा सकता है। बीडी कल्ला के असल ट्विटर अकाउंट पर राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट और राजस्थान 5वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है।

इससे पहले राजस्थान बोर्ड 12वीं की तीनों स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स का रिजल्ट घोषित कर चुका है। शिक्षा विभाग की ओर से 8वीं का रिजल्ट भी जारी किया जा चुका है। 
 

विद्यार्थी 10वीं परिणाम आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.edu.in , rajresults.nic.in के अलावा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट livehindustan.com पर भी देख सकेंगे। पिछले साल 2022 में राजस्थान बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम 99.56 फीसदी रहा था। छात्राओं का रिजल्ट 99.62 फीसदी और छात्रों का रिजल्ट 99.51 फीसदी रहा था।

वहीं राजस्थान बोर्ड 5वीं की परीक्षाएं 13 अप्रैल से 21 अप्रैल 2023 तक आयोजित हुईं थी। आठवीं के बाद अब  राजस्थान 5वीं कक्षा के बच्चों को नतीजों का बेसब्री से इंतजार है। इस परीक्षा में 15 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इस बार 100 फीसदी सिलेबस के साथ परीक्षा आयोजित की गई थी। 5वीं रिजल्ट शाला दर्पण rajshaladarpan.nic.in पर चेक किया जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें