RBSE 10th Supplementary Result 2019: राजस्थान 10वीं व प्रवेशिका सप्लीमेंट्री रिजल्ट घोषित, ये रहा Direct Link
RBSE 10th Supplementary Result 2019 declared: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने 10वीं और प्रवेशिका पूरक परीक्षा 2019 का परिणाम जारी कर दिया। नतीजे निर्धारित समय 4 बजे से कुछ मिनटों पहले ही...
RBSE 10th Supplementary Result 2019 declared: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने 10वीं और प्रवेशिका पूरक परीक्षा 2019 का परिणाम जारी कर दिया। नतीजे निर्धारित समय 4 बजे से कुछ मिनटों पहले ही जारी कर दिया गए। बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने मंगलवार को बताया था कि परिणाम शा 4 बजे घोषित किए जाएंगे। परीक्षा में 79 हजार परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हुए थे। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं। स्टूडेंट्स यहां लॉग इन कर अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
आरबीएसई राजस्थान बोर्ड ने 9 सितंबर 2019 को सीनियर सेकंडरी (12th class) की सप्लीमेंटरी परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे। 12वीं के एग्जाम में 3400 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। राजस्थान बोर्ड के सीनियर सेकेंडरी साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स कंपार्टमेंटल एग्जाम, 1 अगस्त से 3 अगस्त 2019 तक आयोजित किए गए थे।
वार्षिक परीक्षा में आरबीएसई 10वीं का परिणाम 79.85 फीसदी रहा था। लड़कियां 80.35 फीसदी और लड़के 79.45 फीसदी पास हुए थे। पिछले कुछ सालों से राजस्थान बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं करता है।
4 स्टेप्स में देख पाएंगे RBSE 10th सप्लीमेंटरी रिजल्ट-
स्टेप 1 - बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं
स्टेप 2- यहां Suppl Result Secondary 2019 लिंक पर क्लिक करें। प्रवेशिका पूरक परीक्षा वाले Suppl Result Praveshika के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अपना रोल नंब भरें और फिर सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4- अब रिजल्ट आपके सामने होगा जिसका आप प्रिंट आउट कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।