Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET CUET JEE Advanced CBSE 12th toppers took admission in aiims iit du best colleges

जानें NEET, CUET, JEE एडवांस्ड और CBSE 12वीं के टॉपरों ने कहां कहां लिया एडमिशन, कुछ के फैसलों ने चौंकाया

NEET, CUET, JEE, CBSE 12th Toppers : नीट, सीयूईटी, जेईई एडवांस्ड और सीबीएसई 12वीं के टॉपरों ने अपनी अपनी राहें चुन ली हैं। कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने अपने अपने ड्रीम कॉलेज में एडमिशन ले लिया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 11 Nov 2022 12:44 PM
share Share
Follow Us on

NEET, CUET, JEE Advanced, CBSE 12th Toppers : नीट, सीयूईटी, जेईई एडवांस्ड और सीबीएसई 12वीं के टॉपरों ने अपनी अपनी राहें चुन ली हैं। 12वीं की परीक्षा और एंट्रेंस एग्जाम में कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने अपने अपने ड्रीम कॉलेज में एडमिशन ले लिया है। इस साल के पहले तक 12वीं के छात्रों को इंजीनियरिंग व मेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिए जेईई व नीट देना होता था लेकिन इस साल विश्वविद्यालयों के बीए, बीकॉम व बीएससी कोर्सेज में दाखिला लेना चाह रहे स्टूडेंट्स को सीयूईटी एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ा। 12वीं के साथ-साथ उन्हें सीयूईटी की पढ़ाई करनी पड़ी। अब आखिरकार जेईई एडवांस्ड, नीट, सीयूईटी और सीबीएसई 12वीं परीक्षा के टॉपरों ने अपने अपने पसंदीदा कॉलेजों में एडमिशन ले लिया है। कुछ टॉपरों ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए टॉप संस्थान को चुनने की बजाय अपने करियर गोल के मद्देनजर किसी और संस्थान को चुना। 

यहां जानें नीट, सीयूईटी, जेईई एडवांस्ड और सीबीएसई 12वीं के टॉपरों ने किस-किस कॉलेज में एडमिशन लिया, देखें पूरी लिस्ट 

नीट टॉपर - तनिष्का
मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में 99.9997733 परसेंटाइल हासिल कर ऑल इंडिया टॉप करने वाली तनिष्का ने देश के बेस्ट मेडिकल कॉलेज एम्स दिल्ली में एडमिशन लिया। हरियाणा की तनिष्का ने 720 में से 715 अंक मिले थे।

नीट रैंक -4 - रुचा पवाशे
नीट के टॉप स्कोरर चार स्टूडेंट्स में से एक रुचा पवाशे ने सबको चौंकाते हुए एम्स नई दिल्ली को छोड़कर बेलागवी (कर्नाटक) के स्थानीय मेडिकल को चुना। इस बार नीट में चार छात्रों ने 720 में से 715 अंक हासिल किए थे। रुचा पवाशे इनमें से एक थीं। टाइ ब्रेकिंग फॉर्मूले के चलते रुचा को रैंक 4 दी गई थी। रुचा को छोड़कर नीट के टॉप 10 स्टूडेंट्स ने एम्स को चुना है। रुचा ने बेलगाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (बीआईएमएस), बेलगवी, कर्नाटक में एडमिशन लिया है। रुचा घर के पास रहकर ही मेडिकल की पढ़ाई करना चाहती हैं। वह अपने क्षेत्र के बच्चों की पढ़ाई में मदद भी करना चाहती हैं। 

सीबीएसई 12वीं टॉपर - युवाक्षी विग
इंडियन एक्सप्रेस वेबसाइट पर प्रकाशित खबर के मुताबिक सीबीएसई 12वीं परीक्षा में 500 में से 500 मार्क्स ( 100 फीसदी मार्क्स ) लाने वाली युवाक्षी को दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज में बीए ऑनर्स एप्लाइड साइकोलॉजी कोर्स अलॉट हुआ है।  

जेईई एडवांस्ड टॉपर - रैंक 1 - आरके शिशिर
जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2022 में टॉप करने वाले बेंगलुरु के आरके शिशिर ने सबको चौंकाते हुए आईआईटी बॉम्बे की बजाय आईआईएससी बेंगलुरु को चुना। शिशिर ने आईआईएससी के बीटेक इन मैथ्स एंड कंप्यूटिंग कोर्स में एडमिशन लिया है। आईआईटी बॉम्बे जेईई एडवांस्ड टॉपरों की पहली पसंद रहा। शिशिर ने आईआईटी बॉम्बे से बीटेक कंप्यूटर साइंस करने की बजाय आईआईएससी के बीटेक मैथ्स एंड कंप्यूटिंग कोर्स को इसलिए चुना क्योंकि वह रिसर्च में करियर बनाना चाहते हैं। 

जेईई एडवांस्ड सेकेंड टॉपर - रैंक 2 - पोलू लक्ष्मी साइ लोहिथ रेड्डी 
हैदराबाद के पोलू लक्ष्मी साइ लोहिथ रेड्डी ने आईआईटी बॉम्बे से बीटेक कंप्यूटर साइंस को प्रेफरेंस दिया। 

जेईई एडवांस्ड थर्ड टॉपर - रैंक 3 - इंडियन एक्सप्रेस वेबसाइट में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक थॉमस बीजू चीरमवेल्ली को आईआईटी बॉम्बे में बीटेक कंप्यूटर साइंस अलॉट हुआ। उनके 12वीं में 99.4 फीसदी और जेईई एडवांस्ड में 300/360 मार्क्स थे। 

CUET के टॉपरों ने कहां कहां लिया एडमिशन 

नाम : ईशान शाहाबादी
स्कूल: सचदेवा पब्लिक स्कूल (सेक्टर13), दिल्ली
बोर्ड: सीबीएसई
बोर्ड परीक्षा: 94.6% (आर्ट्स)
CUET स्कोर: 800/800
अलॉट किया गया कॉलेज और कोर्स: सेंट स्टीफन कॉलेज में बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी

नाम : प्रीतम सिंह
स्कूल: संस्कृति पब्लिक स्कूल, गोरखपुर
बोर्ड: सीबीएसई
बोर्ड परीक्षा: 97.4% (आर्ट्स)
CUET स्कोर: 800/800
अलॉट किया गया कॉलेज और कोर्स: हिंदू कॉलेज में इतिहास बी.ए. (ऑनर्स) 

नाम- तन्मय सिंह भड़ावत
स्कूल: डीपीएस जोधपुर
बोर्ड: सीबीएसई
बोर्ड परीक्षा: 97.4% (आर्ट्स)
CUET स्कोर: 800/800
अलॉट किया गया कॉलेज और कोर्स: हिंदू कॉलेज में बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान

नाम : प्रियांशी चौधरी
स्कूल: नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल, दिल्ली
बोर्ड: सीबीएसई
बोर्ड परीक्षा: 98% (आर्ट्स)
CUET स्कोर: 800/800
अलॉट किया गया कॉलेज और कोर्स: विवेकानंद कॉलेज में बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान

नाम : अपेक्षा सहगल
स्कूल: सेंट मार्क्स गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल
बोर्ड: सीबीएसई
बोर्ड परीक्षा: 98.8% (आर्ट्स)
CUET स्कोर: 800/800
अलॉट किया गया कॉलेज और कोर्स : एलएसआर कॉलेज में बीए (ऑनर्स) साइकोलॉजी

नाम: अंश गट्टानी
स्कूल: नोबल इंटरनेशनल स्कूल, भीलवाड़ा
बोर्ड: सीबीएसई
बोर्ड परीक्षा: 99% (कॉमर्स)
CUET स्कोर: 800/800
अलॉट किया गया कॉलेज और कोर्स: एसआरसीसी में बीकॉम (ऑनर्स)

नाम : सहाना रमेश
स्कूल: कैम्ब्रिज स्कूल नोएडा
बोर्ड: सीबीएसई
बोर्ड परीक्षा: 99.2% (मानविकी)
CUET स्कोर: 800/800
आवंटित कॉलेज और कोर्स: मिरांडा हाउस में बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान

नाम : भाविका केशवानी
स्कूल: जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, दिल्ली
बोर्ड: आईएससी
बोर्ड परीक्षा: 94.4% (मानविकी)
CUET स्कोर: 800/800
आवंटित कॉलेज और कोर्स: सेंट स्टीफन कॉलेज में बीए कार्यक्रम (राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र)

नाम : स्नेहा डे
स्कूल: कैम्ब्रिज स्कूल नोएडा
बोर्ड: सीबीएसई
बोर्ड परीक्षा: 97.8% (मानविकी)
CUET स्कोर: 800/800
आवंटित कॉलेज और कोर्स: मिरांडा हाउस में बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान

नाम : खुशी शर्मा
स्कूल: मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद
बोर्ड: सीबीएसई
बोर्ड परीक्षा: 98% (मानविकी)
CUET स्कोर: 800/800
आवंटित कॉलेज और कोर्स: एलएसआर में बीए (ऑनर्स) इतिहास

नाम- वृंदा परिहार
स्कूल: केसी इंटरनेशनल स्कूल, जम्मू
बोर्ड: सीबीएसई
बोर्ड परीक्षा: 98.2% (मानविकी)
CUET स्कोर: 800/800
आवंटित कॉलेज और कोर्स: एलएसआर में बीए (ऑनर्स) इतिहास

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें