MP Model School Entrance Exam 2022: 13 मार्च तक होंगे मध्यप्रदेश के मॉडल व एक्सीलेंस स्कूलों में प्रवेश लिए आवेदन , 27 मार्च को परीक्षा
MP Model School Entrance Exam 2022: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने राज्य के एक्सीलेंट व मॉडल स्कूलों में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा 2022 के आवेदन प्रक्रिया की लास्ट डेट बढ़ा...
MP Model School Entrance Exam 2022: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने राज्य के एक्सीलेंट व मॉडल स्कूलों में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा 2022 के आवेदन प्रक्रिया की लास्ट डेट बढ़ा दी है। राज्य के मॉडल स्कूलों में कक्षा 9 में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों का चयन प्रवेश परीक्षा के जरिए किया जाएगा। इसके लिए छात्र 13 मार्च 2022 तक अपना आवेदन जमा करा सकते हैं।
जो छात्र 8वीं कक्षा पास कर चुके हों या अभी आठवीं में पढ़ रहे हैं वे एमपी बोर्ड की वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ध्यान रखें आवेदन की लास्ट डेट 13 मार्च है। आवेदन शुल्क के रूप में प्रत्येक अभ्यर्थी को 100 रुपए जमा कराने होंगे।
शिक्षा विभाग की ओर से मिली सूचना के अनुसार, इच्छुक विद्यार्थी 13 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकेंगे। साथ ही प्रवेश परीक्षा का आयोजन 27 मार्च 2022 को किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।