Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC Board 12th 10th Result 2023: Jharkhand Academic Council Matric and Inter Science results tomorrow 12th Arts and Commerce results later

JAC Board 12th, 10th Result 2023: झारखंड एकेडमिक काउंसिल मैट्रिक व इंटर साइंस का रिजल्ट जारी, 12वीं आर्ट्स व कॉमर्स के नतीजे बाद में

JAC Board 12th, 10th Result 2023: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) मंगलवार को मैट्रिक और इंटरमीडिएट साइंस परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफशियल वेबसाइट jacresults.nic.in

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान ब्यूरो, रांचीTue, 23 May 2023 04:06 PM
share Share
Follow Us on

JAC Board 12th, 10th Result 2023: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) आज, मंगलवार को मैट्रिक और इंटरमीडिएट साइंस परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। मैट्रिक और इंटर साइंस में भाग लेने वाले छात्र अब अपना रिजल्ट वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर या यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर चेक कर सकते हैं। जैक बोर्ड मैट्रिक में 95.38 फ़ीसदी बच्चे तो इंटर साइंस में 81.45 फ़ीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर छात्र मैट्रिक रिजल्ट चेक कर सकते हैं। कुुछ ही पलों में इंटर रिजल्ट का लिंक भी आपको दिखाई देगा।

एक दिन पहले मिली सूचना के अनुसार, स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव के. रवि कुमार और जैक के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने रिजल्ट जारी किया। मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू हुई थी और पांच अप्रैल तक चली थी। मैट्रिक के लिए 1250 परीक्षा केंद्र बनाए गये थे, जिसमें 4,33,718 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं, इंटरमीडिएट साइंस के लिए 450 परीक्षा केंद्र बनाए गये थे। इसमें करीब 74 हजार परीक्षार्थी भाग लिये थे। इंटरमीडिएट के ऑर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट इसी महीने के अंत तक जारी किया जा सकेगा।

स्कूलों में सम्मानित होंगे दस टॉपर्स
मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में हर स्कूलों में पहले 10 स्थान पर आने वाले परीक्षार्थी (टेन टॉपर्स) विद्यालय स्तर पर सम्मानित होंगे। वहीं, स्टेट टॉपर को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा सचिव के. रवि कुमार ने सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिया है। इसमें रिजल्ट के बाद स्कूल कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित करने की रूप रेखा तय की गई है। हर स्कूल मैट्रिक-इंटरमीडिएट विज्ञान, कला व वाणिज्य के पहले 10 सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेगा। समारोह में अभिभावकों को बुलाया जाएगा और उन्हें परीक्षा में शामिल कुल परीक्षार्थियों की संख्या, कितने सफल हुए, कितने प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी से पास किये उसकी जानकारी दी जाएगी। इसकी जानकारी सभी स्कूल फ्लैक्स या बैनर के माध्यम से भी स्कूल में प्रकाशित कराएंगे। इसके अलावा स्कूलों में नामांकन के दौरान विद्यालय के प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे कि पोषण क्षेत्र से किसी भी छात्र-छात्रा का उच्चतर क्लास में नामांकन नहीं छूटा हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें