Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC 8th result 2020 : jharkhand academic council declared class 8 result students got grace marks

JAC 8th result 2020 : जैक ने जारी किया 8वीं कक्षा का संशोधित रिजल्ट, 40813 स्टूडेंट्स किए गए प्रमोट

JAC 8th result 2020 : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने 8वीं कक्षा का संशोधित परिणाम जारी कर दिया है। जैक ने 8वीं कक्षा की परीक्षा में असफल कुल 42,324 छात्र-छात्राओं में से 40,813 को 20 प्रतिशत ग्रेस...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, रांचीWed, 25 Nov 2020 06:19 PM
share Share
Follow Us on

JAC 8th result 2020 : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने 8वीं कक्षा का संशोधित परिणाम जारी कर दिया है। जैक ने 8वीं कक्षा की परीक्षा में असफल कुल 42,324 छात्र-छात्राओं में से 40,813 को 20 प्रतिशत ग्रेस मार्क्स देकर 9वीं कक्षा में प्रमोट कर दिया है। 

आपको बता दें कि जैक ने जनवरी में आठवीं बोर्ड की परीक्षा ली थी। इस परीक्षा में 5,03,862 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 4,61,538 परीक्षार्थी पास हुए, जबकि 42,324 परीक्षार्थी असफल रहे थे। इन परीक्षार्थियों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाना था। इसके लिए परीक्षार्थियों ने आवेदन भी भर दिया था। कोरोना महामारी की वजह से इसके आयोजन में समस्या आ रही थी। बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार ने विशेष परीक्षा नहीं लेने और ग्रेस मार्क्स देकर असफल छात्र-छात्राओं को पास करने का निर्णय लिया। 

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से 250 अंकों की आठवीं बोर्ड परीक्षा होती है इसमें 33 प्रतिशत यानी 83 अंक लाने वाले परीक्षार्थी पास होते हैं। राज्य सरकार के इस फैसले से 13 प्रतिशत यानी 33 अंक लाने वाले असफल परीक्षार्थी भी पास हो गए हैं। 

नौंवी में एक साथ होगा नामांकन और रजिस्ट्रेशन
पास होने वाले छात्र छात्राओं का नौंवी क्लास में एडमिशन और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एक साथ होगा। नौवीं में रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र-छात्रा ही 2022 में मैट्रिक की परीक्षा दे सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें