JAC 8th result 2020: झारखंड 8वीं का रिजल्ट फिर से होगा प्रकाशित, असफल छात्रों को मिलेगा 20 प्रतिशत ग्रेस मार्क्स
झारखंड एकेडमिक काउंसिल आठवीं बोर्ड में असफल छात्रों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। जो भी छात्र-छात्रा असफल हुए हैं, उन्हें 20 प्रतिशत ग्रेस मार्क्स देखकर पास किया जाएगा। स्कूली शिक्षा...
झारखंड एकेडमिक काउंसिल आठवीं बोर्ड में असफल छात्रों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। जो भी छात्र-छात्रा असफल हुए हैं, उन्हें 20 प्रतिशत ग्रेस मार्क्स देखकर पास किया जाएगा। स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के प्रस्ताव पर बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आठवीं बोर्ड में असफल परीक्षार्थियों को 20 प्रतिशत ग्रेस देकर फिर से परीक्षाफल प्रकाशित करने के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी है।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जनवरी में आठवीं बोर्ड की परीक्षा ली थी। इस परीक्षा में 5,03,862 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 4,61,538 परीक्षार्थी पास हुए, जबकि 42,324 परीक्षार्थी असफल रहे थे। इन परीक्षार्थियों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाना था। इसके लिए परीक्षार्थियों ने आवेदन भी भर दिया था। कोरोना महामारी की वजह से इसके आयोजन में समस्या आ रही थी। बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार ने विशेष परीक्षा नहीं लेने और ग्रेस मार्क्स देकर असफल छात्र-छात्राओं को पास करने का निर्णय लिया। झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से 250 अंकों की आठवीं बोर्ड परीक्षा होती है इसमें 33 प्रतिशत यानी 83 अंक लाने वाले परीक्षार्थी पास होते हैं। राज्य सरकार के इस फैसले से अब 13 प्रतिशत यानी 33 अंक लाने वाले असफल परीक्षार्थी भी पास कर जाएंगे।
नौंवी में एक साथ होगा नामांकन और रजिस्ट्रेशन
- झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आठवीं बोर्ड का संशोधित रिजल्ट निकलने के बाद पास होने वाले करीब 42,324 छात्र छात्राओं का नौंवी क्लास में एडमिशन और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एक साथ होगा। नवमी के छात्र छात्राओं की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है और इसे 23 नवंबर तक बढ़ाया गया है। नौवीं में रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र-छात्रा ही 2022 में मैट्रिक की परीक्षा दे सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।