Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC 11th Result: Students failed in Jharkhand Board 11th Result created ruckus demanded this

JAC 11th Result: जैक झारखंड बोर्ड 11वीं परीक्षा में फेल छात्रों ने किया हंगामा, की यह मांग

जैक 11वीं के रिजल्ट में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं फेल हो गए थे। इन परीक्षार्थियों ने शुक्रवार को उत्तरपुस्तिकाओं की पुन जांच की मांग को लेकर जैक कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया।

Pankaj Vijay हिटी, रांची नामकुमSat, 17 June 2023 08:24 AM
share Share
Follow Us on

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से हाल ही में जारी 11वीं के रिजल्ट में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं फेल हो गए थे। इन परीक्षार्थियों ने शुक्रवार को उत्तरपुस्तिकाओं की पुन जांच की मांग को लेकर जैक कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया। दोबारा जांच होने पर बड़ी संख्या में छात्र पास हो सकते हैं उग्र छात्र-छात्राओं का कहना था कि योगदा कॉलेज, डोरंडा कॉलेज और जेएन कॉलेज समेत अन्य कॉलेजों के परीक्षार्थी बड़ी संख्या में फेल कर दिए गए हैं। ऐसे में उत्तरपुस्तिकाओं की पुन जांच की जाए। छात्रों ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि दोबारा जांच होने पर बड़ी संख्या में छात्र पास हो सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, सभी परीक्षार्थी कॉलेज से उत्तरपुस्तिकाओं की पुन जांच का आवेदन अग्रसारित कराकर जैक में जमा कराने पहुंचे थे। लेकिन कार्यालय द्वारा उनका आवेदन नहीं लिया गया और उन्हें 21 दिनों के बाद उत्तर पुस्तिका दिखाने के लिए बुलाया गया।

एडमिशन का समय खत्म हो रहा है प्रदर्शन कर रहे परीक्षार्थियों का कहना था कि उन्हें फेल कर दिया गया है। इधर, एडमिशन कराने का समय खत्म हो रहा है। ऐसे में उन्हें 21 दिनों के बाद बुलाया जाएगा तो पूरा साल बर्बाद हो जाएगा।

उधर, कार्यालय कर्मियों द्वारा बताया गया कि अध्यक्ष व सचिव नहीं हैं। इससे आक्रोशित छात्र नारेबाजी करने लगे। नेतृत्व कर रही भवानी सेना के रवि प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ देर बाद उनका आवेदन ले लिया गया।

सोमवार तक ठोस कार्रवाई नहीं होने पर जैक में तालाबंदी 
आंदोलित छात्रों का नेतृत्व कर रहे भवानी सेना के रवि प्रताप सिंह ने बताया कि उन्हें न जैक अध्यक्ष और न सचिव से मिलने दिया जा रहा है। जैक कर्मचारी उन्हें बरगला रहे हैं। काफी देर के बाद उनसे जैक कर्मी मिले और उन लोगों ने ही छात्र-छात्राओं से आवेदन लिया। परीक्षाथियों ने बताया कि आवदेन में सोमवार तक का समय दिया गया है। यदि सोमवार तक जैक उनके आवेदन पर कोई एक्शन नहीं लेता है तो वे जैक कार्यालय में तालाबंदी करेंगे, इसकी जिम्मेवारी जैक अधिकारियों की होगी।

एबीवीपी के कार्यकर्ता भी पहुंचे, गेट में की तालाबंदी
रांची। विद्यार्थियों के प्रदर्शन के दौरान भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थियों को गलत तरीके से फेल करने का आरोप लगाते हुए जैक मुख्य द्वार पर विरोध-प्रदर्शन करते हुए तालाबंदी की। एबीवीपी के सौरव बोस ने जैक के उप सचिव अरविंद कुमार से बात कर जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की।

अविलंब छात्रों की समस्या का समाधान किया जाए
एबीवीपी रांची महानगर के मंत्री रोहित शेखर ने कहा कि अविलंब समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो पुन सभी छात्रों के साथ एबीवीपी कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए जैक में तालाबंदी करेंगे। जैक के उप सचिव अरविंद कुमार ने कहा कि जल्द से जल्द एक समिति बनाकर इस समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा और छात्रों के हित में उचित फैसला लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें