Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC 11th Result 2024 Date: JAC Jharkhand Board 11th result to be released soon jacresult latest update

JAC 11th Result 2024 Declared : जैक झारखंड बोर्ड 11वीं का रिजल्ट आसानी से यहां रोलनंबर डालकर करें चेक

JAC 11th Result 2024 jacresult latest update :झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से आज 11 वीं क्लास का रिजल्ट जारी हो गया है। विद्यार्थी अपना परिणाम www.jacresults.com पर जाकर चेक कर सकेंगे।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 17 May 2024 01:09 PM
share Share
Follow Us on

झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से आज 11 वीं क्लास का रिजल्ट जारी हो गया है, विद्यार्थी अपना रिजल्ट www.jacresults.com पर जाकर चेक कर सकेंगे। आपको बता दें कि अभी 9वीं और 11वीं का रिजल्ट आज 11 बजे सुबह जारी किया जाना था, लेकिन रिजल्ट में थोड़ी देरी हो गई, https://www.jacresults.com/

 जैक 11वीं रिजल्ट 4 स्टेप्स में चेक करें:
1- जैक बोर्ड की वेबसाइट jacresults.com पर जाएं।
2- अब रिजल्ट पेज पर जाएं और  Class 11 Exam Result के लिंक पर क्लिक करें।
3- अब लॉगइन विंडो खुलेगी जिसमें अपना रोल नंबर व रोल कोड व अन्य सूचनाएं भरें।
4- अपना रिजल्ट चेक करें और भविष्य की जरूरत के लिए रिजल्ट पेज डाउनलोड करें।

बता दें कि रिजल्ट जारी न होने के कारण इंटर के स्टूडेंट्स  की पढ़ाई पूरी तरह बंद थी। पिछले साल झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने रिजल्ट जून में जारी किया था, 4 लाख से अधिक स्टूडेंट्स बेसब्री से नतीजों का इंतजार कर रहे थे।  आपको बता दें कि 11वीं की परीक्षा 27 से 29 फरवरी को ली गई थी। दो महीने के बाद भी 11वीं का रिजल्ट जारी नहीं होने से स्टूडेंट्स और जैक संविदा शिक्षक भी परेशान है। परीक्षा के बाद से इंटर का क्लास बंद है। झारखंड 11वीं परीक्षा में पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक जरूरी हैं। इससे कम अंक पाने वाले छात्रों को फेल माना जाएगा। 

JAC 11th Result 2024 Direct Link- यहां से कर सकेंगे चेक

JAC 11th Result 2024: झारखंड बोर्ड 11वीं रिजल्ट यहां से कर सकेंगे चेक
इन वेबसाइट्स पर मिलेगा रिजल्ट
jac.jharkhand.gov.in
jac.nic.in
jacresults.com and
jharresults.nic.in

JAC 11th Result 2024: झारखण्ड बोर्ड 11वीं का रिजल्ट ऐसे देखें
-  झारखण्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, jac.jharkhand.gov.in पर जैक रिजल्ट पोर्टल jacresults.com पर जाएं।
- Class XI Examination - 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- रोल नंबर व रोल कोड डालें। सब्मिट करते ही रिजल्ट सामने आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।

पिछले साल कैसा रहा था 11वीं का रिजल्ट
पिछले साल रजिस्टर्ड 378376 स्टूडेंट् में से कुल 3616115 स्टूडेंट्स ने 11वीं की परीक्षा पास की थी। यानी 98.15 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे, 368402 विद्यार्थियों ने 11वीं परीक्षा दी थी।  कोडरमा जिले का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा था, यहां 99.74 फीसदी बच्चे पास हुए। दूसरे नंबर पर हजारीबाग 99.51 फीसदी, तीसरे पर 99.34 फीसदी रिजल्ट के साथ बोकारो  रहा था। सिमडेगा में 99.34 फीसदी, लातेहार में 99.12 फीसदी, गुमला में 99.05 फीसदी, धनबाद में 98.79 फीसदी, रामगढ़ में 98.63 फीसदी, जामताड़ा में 98.62 फीसदी और खूंटी में 98.58 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें