Hindi Newsकरियर न्यूज़HSSC CET exam completed on 22 october now answer key can be released soon check on hssc gov in

HSSC CET परीक्षा पूरी, अब जल्द जारी हो सकती है आंसर की, hssc.gov.in पर देखिए

हरियाणा में ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की परीक्षा पूरी हो गई है। अब सीईटी आंसर की जारी होने का इंतजार है जो किसी भी वक्त जारी की जा सकती हैं।

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 23 Oct 2023 02:04 PM
share Share
Follow Us on

HSSC CET 2023 Answer Key: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा 2023 का आयोजन पूरा कर लिया है। हरियाणा सीईटी का आयोजन 21 और 22 अक्टूबर को राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया है। अब आयोग की ओर से किसी भी वक्त एचएसएससी सीईटी 2023 की आंसर की जारी की जा सकती हैं। सीईटी 2023 आंसर की आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जारी की जा सकती हैं। एचएसएससी सीईटी की परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 बजे से 11:45 बजे तक और दोपहर बाद 3 बजे से शाम 4:45 बजे तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में पांचवे विकल्प को अटेंड करने के लिए अभ्यर्थियों को 5 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया गया था। 

एचएसएससी सीईटी के लिए कुल 1375151 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। एचएसएससी सीईटी 2023 के जरिए राज्य में ग्रुप डी के कुल 13536 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से एनटीए ने इस परीक्षा का अयोजन कराया था। हरियाणा सीईटी 2023 का आयोजन 17 जिलों के 798 परीक्षा केंद्रों कराया गया था। परीक्षा में धांधली करने की कोशिश में भी परीक्षा के पहले दिन विभिन्न इलाकों से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दूसरे अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे थे।


एचएसएससी सीईटी 2023 की आंसर की ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे:
आंसर की जारी होने के बाद आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर दिख रहे लिंक 'ग्रुप डी सीईटी आंसर की' के लिंक पर क्लिक करें।
अपनी लॉगइन डिटेल्स दर्ज करें और आंसर की चेक करें।
आंसर की एक हार्ड कॉपी भी प्रिंटआउट कराकर रख सकते हैं।

आंसर की जारी करने के बाद एचएसएससी की ओर से आपत्ति दर्ज कराने की विंडो भी खोली जाएगी। जिन अभ्यर्थियों को परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों या उनके उत्तर को लेकर आपत्ति होगी वे आपत्ति भी दर्ज करा सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें