Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET rresult declared by cbse on ctet nic in check result with 4 easy steps

CTET Result: CTET रिजल्ट को इन 4 आसान स्टेट्स से चेक करें, CBSE ने किया CTET रिजल्ट रिलीज

CTET Result 2024: CBSE ने CTET रिजल्ट 2024 को रिलीज कर दिया है। रिजल्ट चेक करने के लिए सभी उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा। आप अपना रिजल्ट डिजिलॉकर से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 31 July 2024 06:56 PM
share Share
Follow Us on

सीबीएसई ने सीटीईटी (CTET) परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा। सेंट्रल टीचर एलिजीबिटी टेस्ट की परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई, 2024 को हुआ था। CTET 2024 आंसर की 24 जुलाई को जारी की गई थी, जिसमें उम्मीदवारों को कोई भी ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए 27 जुलाई तक का समय दिया गया था। 

इन 4 स्टेट्स को फॉलो कर के आसानी से अपना CTET रिजल्ट चेक कर सकते हैं-
1.    उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा।
2.    इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक ‘CTET Result 2024’ पर क्लिक करना होगा।
3.    अब आपको लॉग इन करने के लिए अपना रोल नंबर डालकर सबमिट पर क्लिक करना होगा।
4.    अब आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा।

रिजल्ट चेक करने के बाद उम्मीदवार अपने रिजल्ट को ध्यान से डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए उम्मीदवार अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट जरूर निकाल के रख लें।

इस बार 2024 की परीक्षा में CTET के पेपर-1 के लिए कुल 8,30,242 लोगों ने आवेदन किया था।  जिसमें से 6,78,707 ने ही परीक्षा दी थी। पेपर- 1 की परीक्षा पास करने वाले कुल उम्मीदवारों की संख्या 1,27,159 है और पेपर-2 पास करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 2,39,120 है।

यह परीक्षा दो शिफ्ट में हुई थी। पहली शिफ्ट सुबह 9: 30 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई थी, जिसमें पेपर 2 की परीक्षा हुई थी। पेपर 2 की परीक्षा वे उम्मीदवार देते हैं, जो कक्षा छठी से आठवीं तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं। दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक हुई थी। इस शिफ्ट में पेपर 1 हुआ था। पेपर 1 की परीक्षा वे उम्मीदवार देते हैं, जो कक्षा 1 से कक्षा पांचवी तक के विद्यार्थियों को पढ़ाना चाहते हैं। जो उम्मीदवार कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाना चाहते हैं, उन्होंने दोनों परीक्षाएं दी थी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें