CBSE Exam 2024: 10वीं, 12वीं के प्रायोगिक परीक्षा के लिए मिलेगा फॉर्म नंबर
सीबीएसई 10वीं और 12वीं के सभी परीक्षार्थियों को एलओसी या परीक्षा फॉर्म संख्या देगा। एलओसी (लिस्ट ऑफ कैडिडेंट्स) के सीरियल नंबर पर ही 2024 की 10वीं-12वीं की प्रायोगिक परीक्षा होगी। हर स्कूल के सभी छात्
सीबीएसई 10वीं और 12वीं के सभी परीक्षार्थियों को एलओसी या परीक्षा फॉर्म संख्या देगा। एलओसी (लिस्ट ऑफ कैडिडेंट्स) के सीरियल नंबर पर ही 2024 की 10वीं-12वीं की प्रायोगिक परीक्षा होगी। हर स्कूल के सभी छात्रों के एलओसी नंबर अल्फावेट के अनुसार होगी।
बता दें कि किसी बाहरी छात्र को स्कूल प्रायोगिक परीक्षा में नाम न डाल दे, इसके लिए बोर्ड ने यह व्यवस्था की है। एलओसी के सीरियल नंबर की एक कॉपी स्कूल व दूसरी कॉपी बोर्ड के पास रहेगी। परीक्षा में सारे छात्र शामिल हुए या नहीं इसकी भी जांच एलओसी के सीरियल नंबर से होगी। बोर्ड ने सूचना सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों को चार सितंबर को उपलब्ध करवाई है।
स्कूलों को भेजना है सूची 30 सितंबर के बाद एक से 15 अक्टूबर तक विलंब दंड के साथ एलओसी भरे जाएंगे। इसके बाद सभी स्कूल बोर्ड को सूची उपलब्ध कराएगी। सूची को एलओसी नंबर के साथ क्रम में किया जाएगा। फाइनल क्रमबद्ध एलओसी नंबर बोर्ड स्कूलों को भेजेगा।
प्रायोगिक परीक्षा 15 जनवरी के बाद
वर्ष 2024 में 15 फरवरी से दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाएगी। इससे एक महीने पहले प्रायोगिक परीक्षा होगी। बोर्ड के अनुसार सभी स्कूलों को 10 जनवरी तक एलओसी नंबर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। वहीं 15 जनवरी से 10 फरवरी तक सभी स्कूलों को प्रायोगिक परीक्षा ले लेनी है।
ये होंगे फायदे:
1..बाहरी छात्रों को प्रायोगिक परीक्षा में शामिल करना मुश्किल होगा
2. हर छात्र को प्रायोगिक परीक्षा की तिथि की पहले से जानकारी होगी
3. हर दिन कितने छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा होगी, ये अब बोर्ड देगा
4. छात्र को विषयवार शेड्यूल होगा स्कूल फर्जीवाड़ा नहीं कर पाएगा
5.प्रायोगिक परीक्षा का अंक तैयार करने में सुविधा होगी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।