Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE 12th Topper: Pratiksha became Prayagraj topper by scoring 99 percent marks in CBSE class 12 result

CBSE 12th Topper : सीबीएसई 12वीं में 99 प्रतिशत अंक लाकर प्रयागराज टॉपर बनी प्रतीक्षा

CBSE Result : खेलगांव पब्लिक स्कूल की प्रतीक्षा तिवारी ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं में प्रयागराज टॉप किया है। वहीं 10वीं में वंश मौर्य ने 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजTue, 14 May 2024 11:39 AM
share Share

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। परीक्षाओं में लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। 90 अंक हासिल करने वालों की संख्या भी बढ़ी है। इस साल 12वीं कक्षा में 87.98 प्रतिशत छात्र और 91.52 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। 12वीं में उत्तीर्ण प्रतिशत 87.98 प्रतिशत रहा। वहीं 10वीं कक्षा का पास प्रतिशत 93.60 रहा। 94.75छात्राएं उत्तीर्ण हुईं, जो लड़कों की तुलना में 2.04 अधिक है। 12वीं में 1.16 लाख छात्रों को 90 से अधिक अंक मिले हैं जबकि 24,068 को 95 से अधिक अंक मिले। पिछले साल 1.12 लाख का पूर्णांक 90 से अधिक था।

सीबीएसई के 10वीं-12वीं के परिणाम में संगमनगरी के होनहारों ने अपनी मेधा का लोहा मनवाया है। सीबीएसई 10वीं-12वीं रिजल्ट में सर्वाधिक अंक पाने वाले स्टूडेंट्स में प्रयागराज के मेधावियों ने जगह बनाई है। खेलगांव पब्लिक स्कूल की प्रतीक्षा तिवारी ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं में प्रयागराज टॉप किया है। वहीं 10वीं में गंगा गुरुकुलम फाफामऊ के वंश मौर्य ने 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

12वीं में ही इलाहाबाद पब्लिक स्कूल की अनुष्का त्रिपाठी, पतंजलि ऋषिकुल के आयुष पांडेय और डीपी पब्लिक स्कूल प्रयाग स्ट्रीट की अनन्या तिवारी ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वर्ष 2023 में आर्मी पब्लिक स्कूल ओल्ड कैंट की छात्रा श्रेया सिंह ने 10वीं में 98.2 प्रतिशत अंक और दिल्ली पब्लिक स्कूल नैनी के 12वीं के दो मेधावियों अनुश्री श्रीवास्तव और आर्यन केसरवानी ने 97.5 फीसदी अंक हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया था। वर्ष 2022 में आर्मी पब्लिक स्कूल न्यू कैंट की सुप्रिया सिंह ने 12वीं में 99 तो वहीं आर्मी पब्लिक स्कूल ओल्ड कैंट की स्वास्ति यादव ने 99 अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया था।

प्रतीक्षा ने कहा- घर में कम से कम छह घंटे सेल्फ स्टडी जरूरी
खेलगांव पब्लिक स्कूल की प्रतीक्षा तिवारी ने 12वीं में 99 प्रतिशत अंकों के साथ रीजन की मेरिट में तीसरा स्थान हासिल किया है। उसे अंग्रेजी में 99, इतिहास में 99, राजनीति विज्ञान में 100, शारीरिक शिक्षा में 99 और भूगोल में 98 अंक मिले हैं। जिला और राज्य स्तर पर क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेर चुकी प्रतीक्षा का सपना संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा पास करके आईएएस अफसर बनना है। इसके लिए वह अभी से तैयारी में जुटी हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक करने की इच्छुक प्रतीक्षा ने सीयूईटी का फार्म भरा है। खास बात है कि वह फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी सीमित समय के लिए सक्रिय रहती हैं। पिता नागेंद्र प्रसाद तिवारी दिल्ली में निजी व्यवसाय करते हैं जबकि मां प्रतिमा तिवारी गृहणी हैं। छोटे भाई देवांश तिवारी ने भी इस बार सीबीएसई से 10वीं की परीक्षा दी थी और उसे 87 प्रतिशत अंक मिले हैं। खाली समय में प्रतीक्षा को बागवानी, खाना बनाना और किताबें पढ़ना पसंद है। उसका मानना है कि अच्छे नंबर पाने के लिए घर पर कम से कम छह घंटे की सेल्फ स्टडी जरूरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें