Hindi Newsकरियर न्यूज़REET dress code: free travel in Rajasthan REET ban things what is mandatory special trains list know everything

REET : राजस्थान रीट में 5 दिन फ्री सफर, क्या बैन, क्या अनिवार्य, स्पेशल ट्रेनें, जानें ड्रेस कोड समेत सब कुछ

  • REET परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को राजस्थान सरकार द्वारा परीक्षा से 2 दिन पहले और 2 दिन बाद कुल 5 दिन तक फ्री यात्रा की सुविधा दी गई है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरWed, 26 Feb 2025 12:52 PM
share Share
Follow Us on
REET : राजस्थान रीट में 5 दिन फ्री सफर, क्या बैन, क्या अनिवार्य, स्पेशल ट्रेनें, जानें ड्रेस कोड समेत सब कुछ

Rajasthan REET Exam : प्रशासन ने 27 फरवरी एवं 28 फरवरी, 2025 को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2024) के सफल आयोजन के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। प्रदेश भर के 1429800 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है। परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश द्वार परीक्षा से एक घंटा पहले बंद हो जाएगा। अभ्यर्थी सादा कपड़ों, चप्पल या सैंडल में ही परीक्षा दे सकेंगे। परीक्षा केन्द्र पर किसी तरह की चेन या मैटल का आभूषण पहन कर आने की मनाही है। रीट अभ्यर्थी रोडवेज बसों में फ्री सफर कर सकेंगे। इस बार पात्रता परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को राजस्थान सरकार द्वारा परीक्षा से 2 दिन पहले और 2 दिन बाद कुल 5 दिन तक फ्री यात्रा की सुविधा दी गई है। मुफ्त यात्रा के लिए अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा।

अगर किसी अभ्यर्थी की परीक्षा 27 फरवरी की है तो वह 25 फरवरी से 1 मार्च तक रोडवेज बसों में फ्री सफर कर सकेगा। वहीं, अगर किसी अभ्यर्थी की परीक्षा 28 फरवरी की है तो वह 26 फरवरी से 2 मार्च तक रोडवेज बसों में फ्री सफर कर सकेगा। अभ्यर्थियों को यह सुविधा रोडवेज की ब्लू लाइन बसों में ही दी जाएगी।

स्पेशल ट्रेनें

- श्रीगंगानगर-दौराई (अजमेर)-श्रीगंगानगर रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा श्रीगंगानगर से 27 फरवरी को 3.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.55 बजे दौराई पहुंचेगी।

- दौराई (अजमेर)-श्रीगंगानगर रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दौराई से 28 फरवरी को रवाना होगी। इसके अलावा भरतपुर-जयपुर-भरतपुर रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा भरतपुर से बुधवार को रवाना होगी। इसके अलावा मेडता रोड-भरतपुर रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा भी बुधवार से शुरू होगी।

जोधपुर-ग्वालियर-ढेहर के बालाजी (जयपुर) दो स्पेशल ट्रेन

- ट्रेन जोधपुर से 25 फरवरी को रात 11:00 बजे रवाना होकर 26 फरवरी को सुबह 4:00 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसके बाद सुबह 4:10 बजे जयपुर से रवाना होकर दोपहर 12:30 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।

- यह ट्रेन 26 फरवरी को शाम 7:30 बजे ग्वालियर से रवाना होकर 27 फरवरी की सुबह 4:30 बजे ढेहर के बालाजी (जयपुर) पहुंचेगी।

- 27 फरवरी को ढेहर के बालाजी जयपुर से ट्रेन शाम 7:00 बजे रवाना होकर अगले दिन 28 फरवरी को सुबह 4:00 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। ग्वालियर से 28 फरवरी को सुबह 8:30 बजे रवाना होकर शाम 5:55 पर जयपुर पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें:2 घंटा पहले पहुंचें, प्रश्न पत्र ले जा नहीं सकेंगे, जानें रीट के 10 नियम

- एडमिट कार्ड में क्यूआर कोड

इस बार रीट परीक्षा के एडमिट कार्ड में क्यूआर कोड है। इसे स्कैन करते ही अभ्यर्थियों के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। डमी अभ्यर्थी पर अंकुश लगाने के लिए पहली बार अभ्यर्थियों का फेस रिकग्निशन होगा। ऐसे में एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी द्वारा लगाई गई फोटो का सेंटर पर लाइव फोटो से मिलान नहीं हुआ तो अभ्यर्थी को एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही अंगूठे का निशान (फिंगर प्रिंट) भी लिया जाएगा।

- परीक्षार्थी अपने साथ एडमिट कार्ड, नीला या काला बॉल पेन, कोई एक मान्य फोटोयुक्त ऑरिजनल पहचान पत्र मुख्यत: आधार कार्ड लेकर जाएं। आधार कार्ड न होने पर अन्य सरकारी फोटो आईडी (ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी) लेकर जाएं। सेल्फ अटेस्टेड फोटो प्रति लाना अनिवार्य है। इसके अलावा कुछ परीक्षा केंद्र के भीतर नहीं ले जा सकते।

- किसी भी तरह का गैजेट जैसे मोबाइल, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, घड़ी आदि, जूलरी, पर्स, हैंडबैग, डायरी वगैरह ले जाना बैन है।

- परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले केंद्र पर पहुंचें ताकि फ्रिस्किंग समय से की जा सके।

- परीक्षा केंद्र के गेट एग्जाम शुरू होने से एक घंटा पहले बंद कर दिए जाएंगे। सुबह की शिफ्ट में 9 बजे और दोपहर की शिफ्ट में 2 बजे के बाद एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी।

- एडमिट कार्ड की ऑफिस कॉपी वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर, सेल्फ अटेस्टेड पहचान पत्र की प्रति अटैच कर वीक्षक को जरूर जमा करा दें।

ये भी पढ़ें:रीट में 1 घंटे पहले बंद हो जाएगा गेट, सादा कपड़े, चप्पल या सैंडल में ही आएं

- प्रश्न पत्र घर ले जाने की अनुमति नहीं

परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र ले जाने की अनुमति नहीं है। परीक्षार्थी प्रश्न पत्र वीक्षक को सौंपकर ही परीक्षा कक्ष से बाहर निकलें। परीक्षार्थी ओएमआर शीट की ऑरिजनल कॉपी वीक्षक को जमा कराकर केवल ओएमआर की अभ्यर्थी प्रति ही ले जा सकेंगे।

- प्रश्न पत्र हल करने के बाद अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से ओएमआर आंसर शीट जांच ले कि सभी प्रश्नों के लिए एक विकल्प (गोला) भर दिया गया है । इसके लिए तय समय से 10 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया या है।

- विशेष योग्यजन को इस परीक्षा में 50 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम देय होगा। स्क्राइब के लिए परीक्षार्थी को दो दिन पहले केंद्राधीक्षक से संपर्क करना होगा।

- परीक्षार्थी को किसी भी स्थिति में परीक्षा खत्म होने से पहले एग्जाम हॉल छोड़ने की इजाजत नहीं होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें