Missing Youth After Alleged Assault in Barabanki Police Investigate ससुराल में मारपीट के बाद से युवक लापता, केस दर्ज, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsMissing Youth After Alleged Assault in Barabanki Police Investigate

ससुराल में मारपीट के बाद से युवक लापता, केस दर्ज

Barabanki News - बाराबंकी के रमसहाय गांव में 23 दिन पहले युवक रवि अपनी पत्नी को विदा कराने गया था, लेकिन वह लापता हो गया। उसकी मां ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीMon, 19 May 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
ससुराल में मारपीट के बाद से युवक लापता, केस दर्ज

बाराबंकी। बदोसराय थाना क्षेत्र के काशीपुरवा मजरा रमसहाय गांव में 23 दिन पहले पत्नी को विदा कराने गया युवक लापता हो गया। युवक की मां ने बताया कि ससुराल में मारपीट के बाद से उनका बेटा लापता है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बदोसराय थाना के मधवापुर गांव निवासी उर्मिला देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनका बेटा रवि 24 अप्रैल को पत्नी रोशनी को विदा कराने के लिए अपनी ससुराल ग्राम काशीपुरवा, मजरा रमसहाय गया था। इनका आरोप है कि वहां बेटे के साले राजेंद्र व अन्य ससुरालीजनों ने उससे अभद्रता करते हुए लाठी डंडे से मारपीट की।

उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। इसकी जानकारी काशीपुरवा के लोगों ने उसे फोन पर दी। पीड़िता ने बताया कि जब वह बेटे की ससुराल पहुंची तो उसकी पत्नी ने बताया कि रवि वहां नहीं आया है। इस घटना के बाद से रवि गायब है। उसका मोबाइल फोन भी बंद है। उर्मिला देवी को आशंका है कि उसके पुत्र को ससुराल वालों ने गायब कर दिया है। महिला ने थाने में तहरीर देकर मामले की जांच की मांग की है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल संतोष कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जांच पड़ताल के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने रवि को देखे जाने की बात कही है। जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।