फलाहारी बाबा की याद में तीन दिवसीय बैकुंठ उत्सव 22 से,
चौपारण के हनुमत सेवा संस्थान द्वारा संचालित हनुमंत मंदिर परिसर में महंत फलाहारी बाबा की भू समाधि पर 20 से 22 मई तक भव्य पूजन समारोह और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। बाबा के समाधिस्थल पर विशेष पूजन...

चौपारण, प्रतिनिधि । प्रखंड के इटखोरी रोड के हनुमत सेवा संस्थान की ओर से संचालित राजागढ़ बिगहा के हनुमंत मंदिर परिसर में महंत फलाहारी बाबा की भू समाधि आस्था का केंद्र बन गया है। बाबा की समाधि के तीसरे साल मंदिर परिसर में भव्य पूजन समारोह व भंडारा के आयोजन की रुपरेखा भक्तों द्वारा रखी गई है। फलाहारी बाबा की समाधि स्थल पर विशेष पूजन अनुष्ठान 20,21 व 22 मई को रखी गई है। इस बात की जानकारी देते हुए महंत फलाहारी बाबा के परम शिष्य आनंद चंद्रवंशी ने बताया कि बाबा के समाधिस्थल का श्री सीताराम चंद्र चक्रवाधि वेदी का निर्माण किया गया था।
इसका विधान कृष्ण यजुर्वेद के मैत्रीय शाखा में मिलता है। हनुमंत मंदिर परिसर में चक्रवाधि बनाया गया। चक्रावधि भगवान श्रीराम का स्वरुप है। मंदिर में तुलसी दास द्वारा कृत नवारण रामचरित्र मानस का विद्धान ब्राह्मणों द्वारा एक दिवसीय अखंड पाठ प्रारंभ किया जाएगा। अगले दिन चौबीस घंटे का अखंड हरिकीर्तन तथा 22 मई को महाप्रसाद भंडारा का आयोजन होगा। मंदिर से जुड़े मोहित बाबा ने बताया कि आचार्य संप्रदाय कहता है कि किसी भी संत तथा आचार्य को जब भू समाधि दी जाती है तो रामचरित्र मानस, श्रीमद् भगवत गीता तथा श्रीमद् भगवत पुराण की कथा श्रवण से उन महात्मा का आत्मा श्री विष्णु के हृदय में वास करती है। वे स्वंय विष्णु के स्वरुप ब्रह्म के रुप में अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं। फलाहारी बाबा के भू समाधि के बाद लगातार अनुष्ठान होता है। जानकारी हो कि करीब दो दशक तक मां भद्रकाली मंदिर ईटखोरी तथा चौपारण में महंत फलाहारी बाबा ने सेवा की।कई मंदिर बनवाये। उन्होंने आजीवन केवल आलु खाकर सेवा की तथा आलुबाबा भी कहलाये। उनके समाधिस्थल पर हनुमंत सेवा संस्थान द्वारा आदमकद प्रतिमा तथा मंदिर का निर्माण किया गया है। हनुमंत मंदिर के विकास के लिए विधायक मनोज यादव ने विधानसभा पटल पर बात रखी। बाबा के अंतिम दर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद मनीष जायसवाल,पूर्व सांसद जयंत सिन्हा, विधायक मनोज यादव, पूर्व विधायक किशुन दास, योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित कई राजनीतिक दिग्गजों ने किया था। अंतिम यात्रा में चौपारण से ईटखोरी तक बडा जुलुस निकाला गया था। मंदिर परिसर में राजदेव यादव की अध्यक्षता में बैठक कर आयोजन को भव्य बनाने का निर्णय लिया गया।बैठक में समाजसेवी हरिश्चंद्र सिंह, रामचंद्र सिंह,संजय सिंह, गुरूदेव गुप्ता, मुनेश्वर गुप्ता, नंदकिशोर कुमार, राहुल चंद्रवंशी, आशीष सिंह, प्रदीप चंद्रवंशी,अभिषेक सिंह, बलराम यादव, नीरज चंद्रवंशी, प्रकाश साहु, प्रेम चंद्रवंशी, शिवनंदन केशरी,नरेश प्रजापति, सुरेश साव, निरंजन केशरी, दीपक कुमार,छोटु, सचिन सहित बडी संख्या में भक्त शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।