ITI Admission Process for August 2025 Session Begins Apply Online by June 5 आईटीआई में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsITI Admission Process for August 2025 Session Begins Apply Online by June 5

आईटीआई में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

Shahjahnpur News - राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में अगस्त-2025 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 5 जून रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आईटीआई से प्रशिक्षण लेने वाले युवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 19 May 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
आईटीआई में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

रोजा, संवाददाता। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में सत्र अगस्त-2025 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी पांच जून की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी रोजा स्थित राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य नागेन्द्र सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन https://scvtup.in/scvt2025/ वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है। प्रवेश शैक्षिक योग्यता के आधार पर होगा। आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा सरकारी व निजी क्षेत्रों में रोजगार पाने के साथ स्वरोजगार के लिए भी पात्र बनते हैं। इस वर्ष से संस्थान में पारंपरिक ट्रेड्स के साथ टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से अत्याधुनिक व्यवसायों में भी प्रशिक्षण शुरू किया गया है, जो उद्योगों की मांगों के अनुसार तैयार किए गए हैं।

शासन की नई व्यवस्था के तहत कक्षा 8 या 10 पास अभ्यर्थी दो वर्षीय पाठ्यक्रम पूरा कर यदि यूपी बोर्ड से हिन्दी विषय की व्यक्तिगत परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं, तो उन्हें 10वीं व 12वीं के समकक्ष प्रमाणपत्र माना जाएगा। इसके अलावा आईटीआई पास अभ्यर्थी भारतीय सेना में भी वरीयता प्राप्त करते हैं। देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में भी नौकरी के अवसर उपलब्ध हैं। प्रधानाचार्य ने युवाओं से अपील की है कि वे समय रहते आवेदन कर इस अवसर का लाभ उठाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।