खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया
Sultanpur News - सुलतानपुर के चार खिलाड़ियों ने गोवा में आयोजित साउथ एशियाई आर्म बॉक्सिंग चैंपियनशिप -2025 में गोल्ड मेडल जीते। विवान कुमार, मोहम्मद उज़ैर, सानिया, और एजाज अहमद ने अपनी श्रेणी में अव्वल आकर जिले का मान...

सुलतानपुर, संवाददाता। आर्म बॉक्सिंग इंडिया की ओर से 9 से 11 मई को गोवा के पेडेम स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित साउथ एशियाई आर्म बॉक्सिंग चैंपियनशिप -2025 में साउथ एशियाई कंट्री के कई प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में सुलतानपुर जिले से चार खिलाड़ियों ने भी प्रतिभाग किया। उन्हें रविवार को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इन खिलाड़ियों ने विवान कुमार चिल्ड्रन केटेगरी के (19 किग्रा) में गोल्ड मेडल, मोहम्मद उज़ैर ने सुब जूनियर के (40 किग्रा) में गोल्ड मैडल, सानिया सब जूनियर के (40 किग्रा) में गोल्ड मैडल, और एजाज अहमद ने सीनियर किग्रा के (51 किग्रा) में गोल्ड मैडल जीतकर जिले का नाम रौशन किया।
इस प्रतीतियोगिता में विपिन कुमार चीफ रेफ़री और आशुतोष शर्मा , अल्तमस राजा और शुभम धुरिया ने रेफ़री की भूमिका निभाई। वही जनपद सुल्तानपुर में खिलाड़ियों के लौटने पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा सुलतानपुर के जिला अध्यक्ष चंदन नारायण सिंह द्वारा बच्चों को प्रतिक चिन्ह और उनका माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। चंदन नारायण सिंह , आलोक रंजन सिंह शिक्षक, अतुल कृष्ण सिंह और उत्तर प्रदेश आर्म बॉक्सिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नसीरुद्दीन शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।