REET और RBSE बोर्ड एग्जाम दोनों फरवरी में, किसकी डेट आगे बढ़ेगी?
राजस्थान के शिक्षा मंत्री के अनुसार रीट एग्जाम फरवरी में प्रस्तावित है। इसके अलावा राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं क्लास के एग्जाम भी फरवरी में आयोजित होते हैं। दोनों ही एग्जाम आयोजित करता है बोर्ड
राजस्थान के शिक्षा मंत्री के अनुसार रीट एग्जाम फरवरी में प्रस्तावित है। इसके अलावा राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं क्लास के एग्जाम भी फरवरी में आयोजित होते हैं। दोनों ही एग्जाम आयोजित करता है बोर्ड, ऐसे में बोर्ड किस एग्जाम को टालता है, इस पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। आपको बता दें कि रीट परीक्षा की तारीख को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी वेबसाइट पर नहीं आई है, सिर्फ शिक्षा मंत्री ने नवंबर में घोषणा की थी कि फरवरी में रीट परीक्षा आयोजित की जाएगी। आपको बता दें कि राजस्थान के 10वीं, 12वीं बोर्ड एग्जाम भी फरवरी में आयोजित किए जाएंगे। हर साल फरवरी में ही बोर्ड एग्जाम होते हैं। वहीं बोर्ड ने रीट एग्जाम को कराने की तैयारी कर ली है।
इसके लिए बोर्ड ने विज्ञप्ति का फॉर्मेट तैयार कर सरकार को भेज दिया। अब इस विज्ञप्ति पर सरकार को अनुमति देनी है। सरकार से अनुमति मिलते ही रीट के लिए आवेदन और एग्जाम की डेट घोषित की जाएगी। रीट एग्जाम को लेकर फरवरी में होने की बात चल रही है, क्योंकि बोर्ड एग्जाम कई दिन तक चलते हैं, इसलिए बोर्ड एग्जाम से पहले बोर्ड एग्जाम कराना चाहते हैं।
पिछले साल के नोटिफिकेशन के अनुसार REET लेवल 1 एग्जाम पैटर्न यहां देखें, इस साल का नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं हुआ है। आपको बता दें कि लेवल-1 (प्राथमिक कक्षा 1 से 5) और लेवल-2 (उच्च प्राथमिक कक्षा 6 से 8) के लिए ग्रेड III शिक्षकों के चयन के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा पेनपेपर मोड में आयोजित कराई जाती है।
REET लेवल 1 एग्जाम में भाषा I और II, बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, पर्यावरण अध्ययन, मैथ्स सहित पांच सब्जेक्ट होते हैं।
रीट परीक्षा लेवल 1 के लिए डिफीकल्टी लेवल 12वीं क्लास के बराबर होगा।
अभ्यर्थियों को एग्जाम दो घंटे तीस मिनट में पूरी करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।