जमुई : आवेदनों का त्वरित निपटान शिविर का मूल मकसद : डीएम
जमुई जिले के खैरा प्रखंड के घनबेरिया गांव में डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और विभिन्न प्रमाणपत्रों...

जमुई । नगर प्रतिनिधि ••••••••••••••••••••••••••••• जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत घनबेरिया गांव के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोले में डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया।कैंप में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए गए। स्टॉल के जरिए संबंधित जनों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और उनसे आवेदन प्राप्त किए गए। शिविर में जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र , ई-श्रमकार्ड , आयुष्मान कार्ड , मनरेगा जॉब कार्ड आदि का वितरण भी किया गया। अधिकारियों ने यहां नागरिकों को पेंशन योजना , जन्म प्रमाण-पत्र , बासगीत पर्चा , मनरेगा जॉब कार्ड , शौचालय निर्माण , नल-जल , अंचल से संबधित कार्य आदि की जानकारी दी और उनसे आवेदन लेकर उनका क्षमतावर्धन किया।
विशेष विकास शिविर में लोगों की भारी भीड़ देखी गई। जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा ने शिविर का निरीक्षण करते हुए कहा कि सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति तक पहुंचाने के मकसद से अनुसूचित जाति एवं आदिवासी टोले में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का मूल मकसद हर पात्र परिवार को सरकारी योजनाओं से जोड़ना है। सरकार की 22 प्रमुख योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाया जा रहा है , आप सभी इसे जानें और इसका लाभ लें। सरकार कल्याणकारी योजनाओं के अलावे बिजली , पानी , शौचालय , आवास जैसी बुनियादी सुविधाएं भी मुहैया करा रही है। उन्होंने नामित नागरिकों से बढ़चढ़ कर स्वीकृत योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया। डीएम ने इस दरम्यान सभी संबंधित अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि नागरिकों के आवेदनों का विधि सम्मत ढंग से त्वरित निदान करें। शिविर केवल आवेदन प्राप्त करने के उद्देश्य से नहीं लगाया जा रहा है , बल्कि इसका मूल मकसद पूर्व में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन कर शिविर स्थल पर ही लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्रदान करना है। सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि आगामी शिविरों से पूर्व अधिकतम संख्या में आवेदन एकत्रित कर उनका निष्पादन सुनिश्चित किया जाए , ताकि शिविर के दिन योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभुकों को प्रदान किया जा सके। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दुलार राम , एसडीएम अभय कुमार तिवारी , नजारत उप समाहर्ता अमु आमला , डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार , बीडीओ चंदन कुमार चक्रवर्ती आदि अधिकारी विशेष विकास शिविर में उपस्थित थे। सभी पदाधिकारियों ने शिविर को सफल बनाने में अग्रिम भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।