खानपान संयमित रखें, नहीं होगा हाइपरटेंशन : सीएमएस
Shravasti News - श्रावस्ती में विश्व हाइपरटेंशन दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉक्टरों ने हाइपरटेंशन के कारणों, जैसे खराब खान-पान और तनाव, और इसके लक्षणों पर चर्चा की। विशेषज्ञों ने दवाओं का सेवन बिना...

श्रावस्ती,संवाददाता। विश्व हाइपरटेंशन दिवस के मौके पर शनिवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को हाइपरटेंशन से बचने का तरीका बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर केडी गुप्ता ने बताया कि खराब खान पान, डिब्बा बंद खाद्य पदार्थ, तनाव व नमक के अधिक प्रयोग से हाइपरटेंशन होने की अधिक संभावना रहती है। वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर अरविंद कुमार ने कहा कि बिना चिकित्सक के सलाह से न तो दवा शुरू करें और न ही बंद करें। क्योंकि इससे अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ता है जिससे फालिस, हार्ट अटैक और ब्रेन हेमरेज होने की संभावना अधिक रहती है।
एनसीडी क्लीनिक के प्रभारी डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी ने बताया कि तंबाकू एवं अन्य नशीले पदार्थों, चिकनाई युक्त भोज्य पदार्थ, मोटापा आदि के कारण हाइपरटेंशन के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। डॉ गोविंद शुक्ला ने बताया कि अत्यधिक घबराहट, गुस्सा आना, चक्कर आना, बेचैनी, नाक से खून आना व अचानक आंखों से धुंधला दिखाई देना। यह सब हाइपरटेंशन के लक्षण हो सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन परामर्शदाता जितेंद्र मिश्रा ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर अमित दास, डॉ श्याम मिश्रा, यतेंद्र सिंह, सतीश विश्वकर्मा, अनिल कुमार, दीनदयाल, कमल, अरुण कुमार आदि चिकित्सक व मरीज मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।