REET : 3 दिन में ही राजस्थान रीट के लिए 29000 से ज्यादा आवेदन, इस बार नहीं मिलेगी यह अहम सुविधा
- Rajasthan REET : इस बार अभ्यर्थी राजस्थान रीट फॉर्म भरने के बाद उसमें करेक्शन नहीं कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को फॉर्म में तीन माह से ज्यादा पुरानी फोटो नहीं लगानी है।
REET 2024 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली रीट 2024 (राजस्थान पात्रता परीक्षा) के लिए तीन दिन में ही 29308 आवेदन आ चुके हैं। इनमें से 1035 ने रीट पेपर-1 और रीट पेपर-2 दोनों लेवलों के लिए आवेदन किया है। रीट के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 है। इसके अलावा राजस्थान बोर्ड ने कहा है कि रीट के लिए एक बार आवदेन फॉर्म भरने के बाद आवेदक उसमें संशोधन नहीं कर सकेंगे। इसलिए अभ्यर्थी सोच समझकर फॉर्म भरें। अभ्यर्थी यह तय कर लें कि उन्होंने फॉर्म में जानकारियां भरी हैं, वे पूरी तरह सही हों। लेवल-1 रीट के लिए 12वीं पास व बीएसटीसी पास आवेदन कर सकेंगे जबकि रीट लेवल-2 के लिए बीएड पास आवेदन कर सकेंगे। बीएसटीसी फर्स्ट ईयर व बीएड फर्स्ट ईयर वालों को भी आवेदन की इजाजत दी गई है। परीक्षा 27 फरवरी को होगी।
अभ्यर्थियों को फॉर्म में तीन माह से ज्यादा पुरानी फोटो नहीं लगानी है। परीक्षा के समय अभ्यर्थी के चेहरे और फोटो का सख्ती के साथ मिलान होगा। राजस्थान बोर्ड रीट 2024 के सुचारू संचालन के लिए सभी एहतियात बरत रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बताते हुए बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि परीक्षा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। बोर्ड संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी और वीडियोग्राफी से निगरानी रखेगा। आरबीएसई ने कहा कि दो पालियों में होने वाली परीक्षा की निगरानी विशेष उड़न दस्तों द्वारा भी की जाएगी। इसके बाद परीक्षा के दिन आवंटित केंद्रों पर उम्मीदवारों की तस्वीरों से मिलान किया जाएगा। बोर्ड ने कहा कि अगर किसी दूसरे की जगह एग्जाम देने का मामला सामने आता है तो वह सख्त कार्रवाई करेगा।
अभ्यर्थी जिस अवस्था या चेहरे के साथ में परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होगा उसी अवस्था का फोटो आवेदन पत्र के साथ लगाना होगा। यथा पुरुष अभ्यर्थी ने आवेदन फॉर्म में दाढ़ी के साथ फोटो लगाया है तो उसे केंद्र पर भी दाढ़ी में ही उपस्थिति देनी होगी। ऐसे ही महिला अभ्यर्थी ने चोटी या खुले बालों में फोटो लगाया है तो उसी प्रकार से परीक्षा देने आना होगा।
रीट लेवल-1 (प्राथमिक कक्षा 1 से 5) और लेवल-2 (उच्च प्राथमिक कक्षा 6 से 8) के लिए ग्रेड III शिक्षकों के रूप में चयन के लिए आयोजित की जाती है। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा है जो राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा है। रीट पास करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान शिक्षक पात्रता सर्टिफिकेट दिया जाता है। यह सर्टिफिकेट पहले 3 साल के लिए मान्य होता था, लेकिन 2022 की परीक्षा से इसे आजीवन कर दिया गया। इस बार बीएड और बीएसटीसी पास विद्यार्थियों को मिलाकर 10 से 12 लाख आवेदन हो सकते हैं।
इस बीच शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर गुरुवार 19 दिसंबर, 2024 को अजमेर का दौरा करने वाले हैं जहां वे बोर्ड कार्यालय में सुबह करीब 10 बजे आरबीएसई अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
सिलेबस में 5 बदलाव
1.रीट 2024 में रीट 2024 के नए सिलेबस में लेवल वन के प्रथम पेपर बाल विकास एवं शिक्षण विधियां में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के टॉपिक शामिल किए गए हैं। जो नए टॉपिक्स शामिल किए गए हैं, उनमें प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा, बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान, स्कूलों में कोर्स एवं शिक्षण शास्त्र, शिक्षक, सममूलक एवं समावेशी शिक्षा और स्कूल शिक्षा के लिए मानक निर्धारण एवं प्रत्यापन शामिल हैं। सिलेबस में लेवल वन में सबसे नीचे आप इन्हें देख सकते हैं। पहले ये परीक्षा में नहीं आते थे।
2.पहले पेपर में ही राजस्थान की समसामयिक बाल कल्याणकारी शैक्षिक योजनाएं टॉपिक नया जुड़ा है। हिंदी भाषा 1 व 2 में राजस्थानी भाषा एवं बोलियों का सामान्य परिचय शामिल किया गया है। यानी आपको राजस्थान के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए। खासकर यहां बोली जाने वाली भाषाओं और बोलियों के बारे में अच्छे से पढ़कर जाएं।
3.उर्दू में भी एक नया टॉपिक जोड़ा गया है। गणित विषय में वैदिक गणित का टॉपिक शामिल हुआ है। पर्यावरण अध्ययन में राजस्थान का सामान्य ज्ञान भी पूछा जाएगा। इसलिए राजस्थान का भौगोलिक, इतिहास, राजनैतिक आदि सभी जानकारी अच्छे से अपडेट कर लें।
4.रीट 2024 के नए सिलेबस में लेवल टू में भी कई टॉपिक्स में बदलाव किए गए हैं। खासकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार इसमें कई टॉपिक्स को जोड़ा गया है। इसमें प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा, बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान स्कूलों में कोर्स एवं शिक्षण शास्त्र, शिक्षक, सममूलक एवं समावेशी शिक्षा और स्कूल शिक्षा के लिए मानक निर्धारण एवं प्रत्यापन के नए टॉपिक बढ़ाए गए हैं।
5. इसके अलावा आपको विकल्प वाले ऑप्शन के बारे में भी अच्छे से जान लेना चाहिए। इस बार ओएमआर शीट में भी बदलाव किए गएहैं। अब उम्मीदवारों को चार ऑप्शन की जगह पांच ऑप्शन दिएजाएंगे। अगर आपको सवाल का जवाब नहीं पता है तो आपको 5वें विकल्प पर क्लिक करना होगा, वरना नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
रीट आवेदन फीस
- रीट लेवल प्रथम के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 550 रुपये होगा।
- रीट लेवल 2 के अभ्यर्थियों को भी 550 रुपये शुल्क जमा कराना होगा।
- दोनों स्तर के रीट के लिए आवेदन करने वालों को 750 रुपये का भुगतान करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।