Hindi Newsकरियर न्यूज़REET 2024: Rajasthan REET applications from tomorrow rbse rajeduboard rajasthan gov in nios deled odl bed bstc app

REET 2024: राजस्थान रीट के आवेदन कल से, क्या हुए फेरबदल, क्या है NIOS DElEd पर नियम, 10 बड़ी बातें

  • REET 2024 Apply: रीट परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन 15 जनवरी तक करा सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 15 Dec 2024 03:25 PM
share Share
Follow Us on

Rajashtan REET 2024 : राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा ( रीट ) 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कल 16 दिसंबर 2024 से शरू हो जाएंगे। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। सरकारी स्कूल में टीचर बनना चाह रहे अभ्यर्थी 15 जनवरी रात 12 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। रीट परीक्षा 27 फरवरी 2024 को होगी। रीट लेवल-1 (प्राथमिक कक्षा 1 से 5) और लेवल-2 (उच्च प्राथमिक कक्षा 6 से 8) के लिए ग्रेड III शिक्षकों के रूप में चयन के लिए आयोजित की जाती है। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा है जो राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा है। रीट पास करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान शिक्षक पात्रता सर्टिफिकेट दिया जाता है। यह सर्टिफिकेट पहले 3 साल के लिए मान्य होता था, लेकिन 2022 की परीक्षा से इसे आजीवन कर दिया गया। इस बार बीएड और बीएसटीसी पास विद्यार्थियों को मिलाकर 10 से 12 लाख आवेदन हो सकते हैं।

यहां जानें 10 बड़ी बातें

1. अहम तिथियां - रीट के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 दिसंबर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक किया जा सकता है। पहली पाली: सुबह 10.00 बजे से 12.30 बजे तक–दूसरी पाली: दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक रीट परीक्षा 27 फरवरी 2024 को होगी। पहली पाली: सुबह 10.00 बजे से 12.30 बजे तक–दूसरी पाली: दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की संभावित तिथि 19 फरवरी 2025 है।

2. रीट परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

इस बार रीट में दो बड़े बदलाव

3. रीट के पेपर में 5वां ऑप्शन आएगा

इस बार रीट के पेपर में 5वां ऑप्शन आएगा, जिसका मतलब है कि अगर कोई परीक्षार्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देता है तो उसे 5वां ऑप्शन चुनना होगा। ऐसा न करने पर नेगेटिव मार्किंग होगी और नंबर कट जाएंगे। इसके साथ ही अगर किसी अभ्यर्थी ने 10 फीसदी से अधिक सवालों के जवाब में पांचों विकल्प में से एक भी नहीं चुना तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड और राजस्थान लोक सेवा आयोग पहले ही 5वां विकल्प वाला नियम अपनी भर्ती परीक्षाओं में लागू कर चुके हैं।

4. फर्स्ट ईयर वाले भी हो सकते हैं शामिल

इस बार पहली मर्तबा बीएड-डीएलएड फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को भी रीट में शामिल होने की इजाजत दी गई है। अब तक रीट वही स्टूडेंट दे सकता था जिसने या तो बीएड-डीएलएड पास कर ली हो या बीएड-डीएलएड के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हो। ऐसा पहली बार होगा जब बीएड-डीएलएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थी भी शामिल हो सकेंगे।

5. पात्रता के नियम

रीट लेवल-1 के लिए योग्यता (कक्षा 1 से 5 वर्ग)- दो वर्षीय डीएलएड/दो वर्षीय बीएसटीसी/चार वर्षीय बीएडएलड (B.El.Ed)

रीट लेवल-2 के लिए योग्यता (कक्षा 1 से 5 वर्ग)- दो वर्षीय बीएड या चार वर्षीय आईटीईपी कोर्स (B.A.

B.Sc.Ed. या B.A.Ed./B.Sc.Ed)

6.एनआईओएस डीएलएड ओडीएल को लेकर क्या है नियम

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के पत्रांक 96186-218 दिनांक 06.01.2021 के अनुसार राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी षिक्षा संस्थान (एनआईएस) नोएडा, उत्तर प्रदेश द्वारा सेवारत अप्रशिक्षत अध्यापकों को दी गई है डी.एल.एड. (ओडीएल) कोर्स को सामान्य डी.एल.एड.के समान कंसीडर करने के कारण उक्त योग्यताधारी अभ्यर्थी रीट लेवल प्रथम लेवल परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होंगे।

7. एग्जाम पैटर्न - 150 अंक के होंगे पेपर

- रीट लेवल-1 के पेपर में बाल विकास एवं शिक्षण विधियां 30 अंक, भाषा प्रथम 30 अंक, भाषा द्वितीय 30 अंक, गणित 30 अंक व पर्यावरण अध्ययन 30 अंक का होगा।

- लेवल-2 के पेपर में बाल विकास एवं शिक्षण विधियां 30 अंक, भाषा प्रथम 30 अंक, भाषा द्वितीय 30 अंक और 60 अंकों का पेपर गणित विज्ञान या सामाजिक अध्ययन का होगा।

8. मिनिमम मार्क्स

कैटेगरी नॉन टीएसपी टीएसपी

1. सामान्य/अनारक्षित 60 60

2. अनुसूचित जनजाति 55 36

3. अनुसूचित जाति , अन्य पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 55

4. समस्त श्रेणी की विधवा एवं परित्यक्ता महिलाएं तथा भूतपूर्व सैनिक 50

5. दिव्यांग (निःशक्तजन) श्रेणी में नियमानुसार आने वाले समस्त व्यक्ति 40

6. सहरिया जनजाति के व्यक्ति 36 (सहरिया क्षेत्र)

9. आवेदन फीस

- रीट लेवल प्रथम के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 550 रुपये होगा।

- रीट लेवल 2 के अभ्यर्थियों को भी 550 रुपये शुल्क जमा कराना होगा।

- दोनों स्तर के रीट के लिए आवेदन करने वालों को 750 रुपये का भुगतान करना होगा।

10. रीट महज एक पात्रता परीक्षा है। यह टीचर की नौकरी नहीं देती। रीट रिजल्ट के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से नई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इसके लिए रीट की पात्रता रखने वालों को आवेदन करना होगा। चयन बोर्ड आरएसएमएसएसबी अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें