लूट के मामले में मुकदमा दर्ज
Ayodhya News - ग्राम सभा सरायसगर में एक शादी समारोह के दौरान दूल्हे के भाई राकेश कुमार से अज्ञात लुटेरों ने रुपये भरा बैग छीन लिया। घटना के बाद बारातियों ने लुटेरों का पीछा किया लेकिन वे भागने में सफल रहे। पुलिस ने...

तारुन, संवाददाता। थाना क्षेत्र की ग्राम सभा सरायसगर मे गुरुवार की रात दूल्हे के भाई से अज्ञात लुटेरों द्वारा रुपये छीनने का मामले पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गुरुवार को गांव निवासी सूबेदार यादव के यहां अम्बेडकर नगर जिले के समरसिंह गौरा निवासी अखिलेश कुमार की बारात आई हुई थी। दूल्हे के भाई राकेश कुमार के पास रुपयों का बैग था। वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान वह वैग लेकर जनवासे से कुछ दूर गये हुये थे। इसी दौरान अज्ञात लुटेरे बैग छीनकर फरार हो गये। शोर सुनकर कुछ बाराती व घराती दौड़े और कुछ दूर तक लुटेरों का पीछा किया गया।
परन्तु वे बाइक से भागने में सफल रहे। इसकी सूचना पर पुलिस त्वरित एक्शन लेते हुये प्वाइंटों पर रात गस्त में लगे पुलिस कर्मियों को थाना प्रभारी निरीक्षक ने एलर्ट करते हुये मौके पर पहुंचकर पूछताछ किया। पुलिस द्वारा दर्ज किये गये मुकदमे में लुटेरों द्वारा उड़ाई गई धनराशि का कोई हवाला नहीं दिया गया है। पुलिस ने बताया था कि बैग धारक उस दौरान नशे में था। थाना प्रभारी निरीक्षक लल्लन यादव ने बताया मामले में मुकदमा मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।