Open Manholes in Gurugram Sector-45 Raise Safety Concerns After Cow Incident सेक्टर-45 में खुले मैनहोल में गिरी गाय, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsOpen Manholes in Gurugram Sector-45 Raise Safety Concerns After Cow Incident

सेक्टर-45 में खुले मैनहोल में गिरी गाय

गुरुग्राम के सेक्टर-45 में खुले मैनहोल के कारण लोगों में डर बढ़ गया है। शनिवार रात एक गाय खुले मैनहोल में गिर गई, जिसे शिकायतों के बाद दोपहर तक निकाला गया। आरडब्ल्यूए महासचिव ने बताया कि यदि स्थिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 18 May 2025 11:30 PM
share Share
Follow Us on
सेक्टर-45 में खुले मैनहोल में गिरी गाय

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-45 में जगह-जगह खुले पड़े मैनहोल के कारण अब लोगों को हाउसों का डर सता रहा है। शनिवार की रात को सेक्टर के खुले मैनहोल में एक गाय गिर गई। शिकायत करने के बाद भी गाय को दोपहर तक बाहर निकाला गया। सेक्टर-45 के आरडब्ल्यूए महासचिव पुनित पाहवा ने बताया कि सेक्टर में जगह-जगह सीवर मैनहोल और बरसाती नाले खुले पड़े हुए हैं। अभी तो नाले में गाय गिरी है। आगे चलकर यहां बड़ा हादसा भी हो सकता है। सेक्टर में हर समय लोगों का अवागमन लगा रहता है। रात के समय में यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

उन्होंने बताया कि शनिवार की रात को खुले नाले में एक गाय गिर गई थी, जिस कई शिकायतों के बाद निकाला गया। उन्होंने कहा कि सेक्टर में खले मैनहोल और नाले का बारिश के मौसम में हादसा होने ज्यादा डर रहता है। बता दें कि इससे पहले गांव डूंडाहेड़ा में बीते सप्ताह ही एक व्यक्ति खुले नाले में गिर गया था। जिसे राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला था। निगम अधिकारियों की इस लापरवाही के कारण शहर में लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं, लेकिन लगातार लोगों की शिकायतों के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सेक्टर-45 में जहां भी खुले मैनहोल है उनको बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। - विजय ढाका, मुख्य अभियंता, नगर निगम, गुरुग्राम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।