Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 10th 12th Admit Card : BSER Rajasthan Board class 10 and 12 admit card out rajeduboard

RBSE 10th 12th Admit Card : राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं एडमिट कार्ड rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी

  • RBSE 10th 12th Admit Card : राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। ये एडमिट कार्ड आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 Feb 2025 12:42 PM
share Share
Follow Us on
RBSE 10th 12th Admit Card : राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं एडमिट कार्ड rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी

RBSE 10th 12th Admit Card : राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। ये एडमिट कार्ड आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से डाउनलोड किए जा सकेत हैं। हालांकि रेगुलर स्टूडेंट्स इसे खुद से डाउनलोड नहीं कर सकते। उन्हें अपने एडमिट कार्ड स्कूल से लेने होंगे। आरबीएसई ने कहा कि जिन छात्रों को स्कूलों ने एनसीओ, शून्य उपस्थिति, रिजेक्ट आदि के रूप में चिह्नित किया है, उन्हें एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि यदि छात्र की फोटो एडमिट कार्ड पर नहीं छपी है, दिखाई नहीं दे रही है या उसमें कोई त्रुटि है, तो स्कूल प्रिंसिपल सही फोटो चिपकाएंगे और छात्र को सौंपने से पहले उसे सत्यापित करेंगे। उन्हें ऐसे बदलावों के बारे में बोर्ड को सूचित करना भी आवश्यक है।

परीक्षा समाप्त होने के बाद बोर्ड फोटो में किसी भी तरह के बदलाव पर विचार नहीं करेगा। आरबीएसई परीक्षा केंद्र सामग्री, सीट प्लान आदि आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करेगा।

बोर्ड परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए आरबीएसई ने एक 24x7 कंट्रोल रूम स्थापित किया है, जो 1 मार्च (सुबह 6 बजे) से 9 अप्रैल तक एक्टिव रहेगा। नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबर 0145-2632866, 2632867, 2632868 हैं।

आरबीएसई ने कक्षा 10 और 12 दोनों की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट में संशोधन किया है। कक्षा 10 के लिए 1 अप्रैल को कोई परीक्षा नहीं होगी। कक्षा 10 की तीसरी भाषा (संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी और संस्कृत द्वितीय पेपर) की परीक्षाएं जो पहले 1 अप्रैल को निर्धारित थीं, अब 4 अप्रैल को होंगी। इसी तरह, कक्षा 12 के कंप्यूटर साइंस, इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस के पेपर जो पहले 4 अप्रैल के लिए निर्धारित थे, अब 7 अप्रैल को होंगे।

आरबीएसई 10वीं डेटशीट ( RBSE 10th Datesheet 2025)

गुरुवार 6 मार्च 2025 - अंग्रेजी

मंगलवार 11 मार्च 2025 - ऑटोमोटिव/सौंदर्य एवं स्वास्थ्य/स्वास्थ्य देखभाल/सूचना प्रौद्योगिकी व सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाएं, फुटकर बिक्री/टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटैलिटी/निजी सुरक्षा/अपैरल मेड-अप्स एंड होम फर्निशिंग/इलेक्ट्रोनिक्स एंड हार्डवेयर/कृषि/प्लम्बर/टेलीकॉम/बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस एण्ड इन्श्योरेंस/कन्स्ट्रक्शन/फूड प्रोसेसिंग

बुधवार 12 मार्च 2025- हिंदी

सोमवार 17 मार्च 2025- सामाजिक विज्ञान

शुक्रवार 21 मार्च 2025- विज्ञान

बुधवार 26 मार्च 2025- गणित

शनिवार 29 मार्च 2025- संस्कृतम (प्रथम प्रश्न पत्रम)

4 अप्रैल 2025- तृतीय भाषा, संस्कृत/उर्दू/गुजराती/सिन्धी/पंजाबी, संस्कृत(द्वितीय प्रश्न पत्र)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें