राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं के फार्म में करेक्शन के लिए 4 अक्टूबर लास्ट डेट, 20 लाख स्टूडेंट्स ने किया है आवेदन
- राजस्थान बोर्ड के 10वीं 12वीं क्लास के लिए आवेदन फॉर्म भरे जा चुके हैं, अगर उम्मीदवारों से आवेदन में किसी तरह की कोई गलत जानकारी भर गई है, तो बोर्ड ने 4 अगस्त तक करेक्शन का मौका दिया है।
राजस्थान बोर्ड के 10वीं 12वीं क्लास के लिए आवेदन फॉर्म भरे जा चुके हैं, अगर उम्मीदवारों से आवेदन में किसी तरह की कोई गलत जानकारी भर गई है, तो बोर्ड ने 4 अगस्त तक करेक्शन का मौका दिया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली वर्ष 2025 के 10वीं-12वीं एग्जाम के ऑनलाईन आवेदन फार्म में करेक्शन आज से शुरू हो गए हैं। इसके लिए लास्ट डेट 4 अक्टूबर है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से मुख्य परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू हो गई थी है। रेग्यूलर व प्राइवेट स्टूडेन्ट्स सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ 23 अगस्त 2024 तक आवेदन करने की आखिरी तारीख थी।
अगर जेंडर, परीक्षा के माध्यम, बी.पी.एल, जाति श्रेणी, पता व फोन नम्बर, टोकन शुल्क वाले अभ्यर्थी को छोड़कर, श्रेणी, पूर्व शैक्षणिक योग्यता, फोटो तथा हस्ताक्षर स्केनिंग, पात्रता प्रमाण पत्र क्रमांक / दिनांक में करेक्शन कर सकते हैं। लेकिन अब किसी भी हालत में स्टूडेंट्स के नाम एवं जन्मतिथि, प्रैक्टिकल विषय जिनमें शुल्क हैं, उनमें करेक्शन नहीं किया जा सकता है, दअरसल ऐसी कोई भी जानकारी जिसमें शुल्क लिया गया है, उसमें किसी भी तरह का संशोधन नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा एकस्ट्रा विषय भी अब नहीं जोड़ा जा सकता है। नियमित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 600 रूपये एवं स्वयंपाठी के लिए 650 रूपये निर्धारित है। प्रायोगिक परीक्षा शुल्क 100 रूपये प्रति विषय था। विशेष आवश्यकता वाले छात्र (सीडब्ल्यूएसएन), दृष्टिबाधित एवं दिव्यांग परीक्षार्थी, युद्ध में वीरगति को प्राप्त या अपाहिज सैनिकों के बच्चों, पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा गया था।
आपको बता दें कि इस साल राजस्थान बोर्ड दसवीं 12वीं के लिए तकरीबन 20 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। अगले साल 2025 में उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक (व्यवसायिक), वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 20 फरवरी 2025 को शुरू होंगी। माध्यमिक, माध्यमिक (व्यवसायिक), प्रवेशिका परीक्षा 27 फरवरी 2025 को शुरू की जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।