MP SET Answer Key : एमपी सेट आंसर-की mppsc.mp.gov.in पर जारी, Direct Link
- MP SET Answer Key : एमपीपीएससी ने राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) 2024 की आंसर-की जारी कर दी है। आयोग ने 12 विषयों के सेट ए, बी, सी और डी चारों सेटों की आंसर-की जारी की है।
MP SET Answer Key : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) 2024 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी mppsc.mp.gov.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने 12 विषयों के सेट ए, बी, सी और डी चारों सेटों की आंसर-की जारी की है। एमपी सेट परीक्षा 15 दिसंबर 2024 को एक सत्र में 12 संभागीय और जिला मुख्यालयों इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा, सागर, शहडोल, नर्मदापुरम, उज्जैन, सतना, खरगोन और रतलाम के परीक्षा केंद्रों पर हुई थी। इस परीक्षा के लिए आयोग ने कुल 17 संभागीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई थी।
आयोग ने कहा है कि अगर किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई भी आपत्ति है तो उसे 29 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन मोड से दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति के साथ प्रमाणित संदर्भ भी लगाने होंगे। इनमें पुस्तक का नाम, लेखक का नाम, संबंधित पेज अटैच करना होगा।
Direct Link
MP SET Result 2024: जानें एमपी सेट क्वालिफाइंग मार्क्स (मार्क्स 300 में से)
वर्ग न्यूनतम क्वालिफाइंग प्रतिशत न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स
जनरल 40% 120
एससी एसटी 35% 105
ओबीसी (एनसीएल) 35% 105
पीडब्ल्यूडी 35% 105
यह एग्जाम 36 विषयों के लिए कंडक्ट कराया जाता है। एमपी सेट एग्जाम में दो पेपर शामिल होते हैं। पहला पेपर 1 घंटे का होता है, जिसमे अभ्यर्थियों को 100 प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं। वहीं दूसरा पेपर 2 घंटे का होगा, जिसमें अभ्यर्थियों को 200 सवालों के जवाब देने होते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।