Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC and cbse 10h 12th class toppers will get 1 lakh to 3 lakh laptop and smartphone jharkhand government

JAC व CBSE 10वीं 12वीं के 97 टॉपरों को 1 से 3 लाख रुपये और लैपटॉप, स्मार्टफोन देगी झारखंड सरकार

  • झारखंड में पिछले दो वर्षों में 10वीं 12वीं परीक्षा के 97 टॉपर्स को राज्य सरकार सम्मानित करेगी। जैक, आईसीएसई और सीबीएसई के स्टेट टॉपर को तीन लाख रुपये, सेकेंड टॉपर को दो लाख रुपये और थर्ड टॉपर को एक लाख रुपये राज्य सरकार देगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, निर्भय, रांचीFri, 13 Sep 2024 07:50 AM
share Share
Follow Us on

झारखंड में पिछले दो वर्षों में मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के 97 टॉपर्स को राज्य सरकार सम्मानित करेगी। जैक, आईसीएसई और सीबीएसई के स्टेट टॉपर को तीन लाख रुपये, सेकेंड टॉपर को दो लाख रुपये और थर्ड टॉपर को एक लाख रुपये राज्य सरकार देगी। इसके साथ-साथ 60 हजार रुपये तक का एक लैपटॉप और 20 हजार रुपये तक का एक स्मार्ट फोन भी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम टॉपर्स को सम्मानित करेंगे। स्कूली शिक्षा व साक्षारता विभाग ने प्रस्ताव मुख्यमंत्री के पास भेजा है। समारोह की तिथि तय होने के बाद टॉपर्स छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को सूचित किया जाएगा।

झारखंड सरकार ने 2023 में मैट्रिक और इंटरमीडिएट के टॉपर्स को सम्मानित नहीं किया था। ऐसे में सरकार इस साल 2023 और 2024 के तीनों बोर्ड (जैक, आईसीएसई व सीबीएसई) के टॉपर्स को सम्मानित करेगी। तीनों बोर्ड में 2023 में 54 छात्र-छात्रा ऐसे हैं जो 10वीं-12वीं में पहले तीन स्थान पर आए थे। वहीं, 2024 में तीनों बोर्ड में 43 छात्र-छात्रा पहले तीन स्थान पर आए हैं। राज्य सरकार इसी महीने समारोह का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को सम्मान देगी। टॉपर्स में कई ऐसे भी होंगे जो राज्य के बाहर पढ़ रहे होंगे। उन्हें समय पर सूचना दी जाएगी, ताकि समारोह में आने के लिए पर्याप्त मौका मिले सकेगा।

आगे की पढ़ाई के लिए मिलेगी मदद

सरकार तीनों बोर्ड जैक, आईसीएसई व सीबीएसई से पास झारखंड के टॉपर्स को तीन लाख, दो लाख और एक लाख देती है। सरकार यह राशि उनके आगे की पढ़ाई में सहुलियत के लिए देती है। लैपटॉप और स्मार्ट फोन भी दिया जाता है, जिससे पठन-पाठन में तकनीकी रूप से सहायता मिलती है। पिछले दिनों झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने भी जैक बोर्ड से संचालित परीक्षाओं में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को राशि, प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया था।

-:10वीं-12वीं में ये टॉपर्स होंगे सम्मानित :-

बोर्ड क्लास ट़ॉपर्स 2023 टॉपर्स 2024

जैक 10वीं चार चार

12वीं (आर्ट्स) तीन तीन

12वीं साइंस चार तीन

12वीं कॉमर्स छह तीन

बोर्ड क्लास ट़ॉपर्स 2023 टॉपर्स 2024

आईसीएसई 10वीं आठ नौ

12वीं (आर्ट्स) छह तीन

12वीं साइंस चार तीन

12वीं कॉमर्स तीन तीन

बोर्ड क्लास ट़ॉपर्स 2023 टॉपर्स 2024

सीबीएसई 10वीं छह तीन

12वीं (आर्ट्स) तीन नौ (तीनों संकाय)

12वीं साइंस चार

12वीं कॉमर्स तीन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें