Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC 10th 12th Admit Card OUT Direct Link : jac board matric and inter admit card released jacexamportal

JAC 10th 12th Admit Card OUT, Direct Link : जैक बोर्ड 10वीं 12वीं एडमिट कार्ड जारी, देखें डेटशीट

  • जैक ने 10वीं 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। राज्य के स्कूल और संस्थान एडमिट कार्ड jacexamportal.in या jac.jharkhand.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 03:53 PM
share Share
Follow Us on
JAC 10th 12th Admit Card OUT, Direct Link : जैक बोर्ड 10वीं 12वीं एडमिट कार्ड जारी, देखें डेटशीट

JAC 10th 12th Admit Card OUT, Direct Link : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने 10वीं 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। राज्य के स्कूल और संस्थान एडमिट कार्ड jacexamportal.in या jac.jharkhand.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। स्कूल इन पर मुहर लगाकर स्टूडेंट्स को वितरित करेंगे। स्कूल सभी छात्र-छात्राओं को अगले तीन दिनों में परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र बुलाकर दे देंगे। अगर कोई छात्र-छात्रा नहीं आते हैं तो उनसे या उनके अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें एडमिट कार्ड उपलब्ध कराएंगे। समय कम है, लेकिन एडंमिट कार्ड वितरण में कोई छात्र-छात्रा न छूटे, इसका पालन करना है।

परीक्षा तिथियां

परीक्षाएं 11 फरवरी से शुरू होंगी और 3 मार्च तक चलेंगी। दिन में दो शिफ्टों में एग्जाम होंगे। पहली शिफ्ट में 10वीं जबकि दूसरी शिफ्ट में 12वीं की परीक्षाएं होंगी। 10वीं की परीक्षा सुबह 9.45 बजे से एक बजे तक होगी, जबकि 12वीं की दोपहर दो बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी। लिखित परीक्षा के बाद प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी। चार मार्च से 20 मार्च तक प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी।

10वीं की डेटशीट

11 फरवरी - आईआईटी एवं अन्य वोकेशनल विषय

13 फरवरी - वाणिज्य/गृह विज्ञान

14 फरवरी - खड़िया/ खोरठा/ कुरमाली / नागपुरी/ पंच परगनिया

15 फरवरी - अरबी/ फारसी/हो/ मुंडारी/ संताली/ उरांव

17 फरवरी - उर्दू/बांग्ला/उड़िया

18 फरवरी - हिंदी ए और हिंदी बी

19 फरवरी - संगीत

20 फरवरी - विज्ञान

22 फरवरी - संस्कृत

25 फरवरी - सामाजिक विज्ञान

28 फरवरी - अंग्रेजी

3 मार्च - गणित

12वीं की डेटशीट

11 फरवरी वोकेशनल आईए, आइएससी, आईकॉम

13 फरवरी हिंदी ए व इंग्लिश ए आईए

14 फरवरी हिंदी ए व इंग्लिश ए आईएससी, आईकॉम

संगीत आईए

15 फरवरी इलेक्टिव लैंग्वेज आईए

एडिशनल लैंग्वेज आइएससी, आईकॉम

17 फरवरी हिंदी बी मातृभाषा आईए, आइएससी, आईकॉम

18 फरवरी अर्थशास्त्र आईएससी, आईकॉम

मानवशास्त्र आईए

19 फरवरी गणित/सांख्यिकी आईए, आइएससी, आईकॉम

20 फरवरी अर्थशास्त्र आईए

एकाउंटेंसी आईकॉम

21 फरवरी भौतिकी आईएससी

22 फरवरी बायोलॉजी(बॉटनी जूलॉजी) आईएससी

बिजनेस स्टडीज आईकॉम

सोशियोलॉजी आईए

24 फरवरी जियोलॉजी आईएससी

बिजनेश मैथेमेटिक्स आईकॉम

भूगोल आईए

25 फरवरी उद्यमिता आईकॉम

गृह विज्ञान आईए

27 फरवरी दर्शनशास्त्र आईए

रसायनशास्त्र आईएससी

28 फरवरी इतिहास आईए

1 मार्च राजनीति विज्ञान आईए

3 मार्च साइकलॉजी आईए

कंप्यूटर साइंस आईएससी, आईकॉम

पुराने पैटर्न पर ही मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा

झारखंड एकेडमिक काउंसिल 2025 में पुराने पैटर्न पर ही मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा लेगा। 50 अंक की सब्जेक्टिव परीक्षा, 30 अंक की ऑब्जेक्टिव परीक्षा और 20 अंक इंटरनर एसेसमेंट या प्रैक्टिकट के लिए दिए जाएंगे। 2024 में इसी आधार पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस महीने के अंत से जैक मॉडल प्रश्नपत्र भी जारी करेगा। मैट्रिक और इंटरमीडिएट के लिए कम से कम तीन-तीन मॉडल प्रश्न पत्र जारी किए जाएंगे। इससे परीक्षार्थी स्कूलों में ही हल कर सकेंगे। परीक्षा लेने के बाद जैक सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से पहले रिजल्ट देने की भी तैयारी में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें