Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC 10th, 12th admit card 2025 Jharkhand board exam on time

JAC 10th, 12th admit card 2025: झारखंड इंटर मैट्रिक के एडमिट कार्ड अपलोड, तय तिथियों पर होंगी परीक्षाएं

झारखंड मैट्रिक-इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेश पत्र शुक्रवार को विद्यालय के लॉगइन में अपलोड कर दिए गए। झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ नटवा हांसदा के निर्देश पर सचिव ने इससे संबंधित सूचना जारी कर है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, धनबाद, रांची, हिटी।Sat, 8 Feb 2025 08:33 AM
share Share
Follow Us on
JAC 10th, 12th admit card 2025: झारखंड इंटर मैट्रिक के एडमिट कार्ड अपलोड, तय तिथियों पर होंगी परीक्षाएं

झारखंड मैट्रिक-इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेश पत्र शुक्रवार को विद्यालय के लॉगइन में अपलोड कर दिए गए। झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ नटवा हांसदा के निर्देश पर सचिव ने इससे संबंधित सूचना जारी कर है।

उन्होंने कहा है कि विद्यालय, प्लस टू विद्यालय, इंटर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य अपने लॉगइन में उपलब्ध प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों को निश्चित रूप से हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11 फरवरी से ही संचालित की जाएंगी।

सचिव ने यह भी कहा है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य सभी विद्यार्थियों को प्रवेशपत्र उपलब्ध कराते हुए परीक्षा में सम्मिलित कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रवेश पत्र के अभाव में यदि कोई विद्यार्थी परीक्षा से वंचित होते हैं तो इसकी पूरी जिम्मेवारी विद्यालय-महाविद्यालय के प्रधानाचार्य की ही होगी।

अब समय पर हो सकेगी मैट्रिक-इंटर की परीक्षा जैक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का कार्यकाल पूरा होने जाने के बाद दोनों पद 18 जनवरी से ही खाली था। इसकी वजह से 28 जनवरी को आठवीं की और 29-30 जनवरी को नौवीं की होने वाली परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी। अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के नहीं रहने से 11 फरवरी से होने वाली मैट्रिक-इंटर की परीक्षा पर भी संशय था। लेकिन, बीते गुरुवार को अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद मैट्रिक-इंटर परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करने की कार्यवाही शुरू कर दी गयी। वहीं, आठवीं व नौवीं की परीक्षा की भी नई तारीख की घोषणा शीघ्र की जा सकेगी। बता दें कि वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने जैक अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए एक फरवरी को उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें